आचार्य श्री विजय दर्शन का प्रथम आगमन कल
सुबह 7 बजे जयस्तंभ से शोभायात्रा

*राजीबाई धर्मशाला में प्रवचन
अमरावती/ दि. 31 -प्रेम भुवनभानु जयघोष राजेंद्र सूूरिजी समुदाय के धर्मचक्र तीर्थ प्रभावक प.पू. आचार्य भगवंत श्री विजय वल्लभ सूरिश्वर जी महाराज के प्रशिष्य श्रध्देय प्रखर व्याख्याता प.पू. आचार्य भगवंत विजय दर्शन वल्लभ सूरिश्वर जी महाराज आदि ठाना 3 का इंद्रपुरी अमरावती की पावन धरा पर प्रथम मंगल आगमन कल मंगलवार 1 अप्रैल को प्रात: हो रहा है. जिससे जैन श्वेतांबर समाज में हर्ष और उत्साह है.
पूज्य आचार्य श्री की मंगलवार सुबह 7 बजे जयस्तंभ चौक पर भव्य अगवानी की जायेगी. उसी प्रकार जयस्तंभ से शोभायात्रा प्रारंभ होकर जवाहर गेट होते हुए श्री पार्श्वनाथ जैन नया मंदिर, राजीबाई धर्मशाला भाजी बाजार रोड पर पहुंचेगी. वहां आचार्य श्री का मांगलिक प्रवचन होगा. श्री जैन श्वेताबंर मित्र मंडल ने सभी साधार्मिक से शोभायात्रा में पधारकर पुण्योपार्जन का अवश्य लाभ लेने का अनुरोध किया है.
यह भी बताया गया कि परमपूज्य आचार्य भगवंत की पावन निश्रा में नागपुर इतवारी जैन मंदिर की स्वर्णजयंती वर्षगांठ का पर अष्ठान्हीका महोत्सव युक्त स्वर्णध्वजा संपन्न हुआ. उपरांत आप श्री उग्र विहार कर मात्र 6 दिनों में अमरावती इंद्रपुरी पधार रहे हैं.