अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहले करें अमीरों के बिल वसूल

फिर करना गरीब ग्राहकों से वसूली

* कांग्रेस धमकी मजीप्रा, इंगोले, शेखावत, चिमोटे का नेतृत्व
अमरावती / दि. 4-कांग्रेस ने आज दोपहर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यालय पर धडक देकर पहले अमीर और बडे लोगों तथा संस्थाओं कसे बिल वसूली करने की मांग की. उसके बाद गरीब लोगों के नलों के पानी बिल वसूल करने की चेतावनी मजीप्रा अभियंता को दी. कांग्रेस ने गरीबों के नल कनेक्शन काटने के लिए गली से लेकर दिल्ली तक सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप मढा. कांग्रेस के मोर्चे को देखते हुए मजीप्रा दफ्तर पर जोरदार गहमागहमी रही.
अमरावती शहर काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू उर्फ नीतिराज सिंह शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे के नेतृत्व में काँग्रेस के शिष्टमंडल ने आज महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालया पर मजीप्रा कार्यकारी अभियंता उपरेलु के साथ नल कनेक्शन काटने के बारे में चर्चा की.
* मनपा पर सर्वाधिक बकाया
मजीप्रा के सर्वाधिक बकाया बिलों में महानगरपालिका पर 135 करोड रुपए बाकी है. उसी प्रकार अनेक संस्था के पास 2-3 करोड के बिल बकाया है. उन्हें छोडकर गरीब लोगों के पानी कनेक्शन काटे जा रहे हैं.
जिसका कांग्रेस ने निषेध किया और कनेक्शन कट करने की कार्रवाई फौरन रोकने कहा.
* घोषित होगी निर्भय योजना
अभियंता उपरेलू ने कहा कि मनपा पर बकाया पानी के बिल के बारें में पत्र भेजा गया है. उसी प्रकार निर्भय योजना की कांग्रेस की मांग पर भी उन्होंने सकारात्मक रूख अपनाया. संजय वाघ,अशोक डोंगरे,मुन्ना राठोड,भालचंद्र घोंगडे,भैयासाहेब नीचल, वंदना कंगाले, वंदना थोरात, अनिला काजी,योगिता गीरासे, अलका गावंडे, कांचन खोडके,अंजली उघडे, राजेंद्र महल्ले, डॉ.मतीन अहमद,सलीम मीरावाले,अभिनंदन पेंढारी, पंकज मेश्राम, दिनेश खोडके, अरुण बनारसे,विजय खंडारे, संजय बोबडे, वैभव देशमुख, नसीम खान पप्पू, गुड्डू हमीद, अहमद खान पत्रकार, प्रकाश पहूरकर, समीर जवंजाल, सुनील जावरे, गजानन जाधव,अब्दुल नईम,शागिर शाह, संकेत साहू, श्रीधर पुरोहित,संजय पामनानी,निसार एस. बी.,मुश्ताक शाह,मोहम्मद निजाम,अब्दुल अजीम ठेकेदार,इरफान पठाण,अब्दुल शहजाद, जुबेर खान, आमिर शेख, सचिन निकम, संजय मोरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button