अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सकल ओबीसी समाज का प्रथम महासम्मेलन 24 को

बाराबलुतेदार अठरा अलुतेदार व भटके विमुक्त समाज के कार्यकर्ता होगे शामिल

* पत्रवार्ता में दी आयोजकों ने जानकारी
अमरावती/दि.22- महाराष्ट्र की कुल सामाजिक आर्थिक राजकीय समस्याओं पर चर्चा हो. अभी तक जिन समन्वयक समिती के कार्य का नियोजन लेना चाहिए व उस पर समाज का हित साधने हेतु इसके लिए सकल ओबीसी समन्वय समिती अमरावती जिला व इस आंदोलन के माध्यम से समाज की शैक्षणिक, स्वास्थ, स्पर्धा परीक्षा, व्यवसाय, उद्योग धंधे, किसान विषय, पर मार्गदर्शन राजकीय सवालों के विषय पर संवाद करने के लिए आगामी 24 अप्रैल को स्थानीय मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बारा बलुतेदार अठरा अलुतेदार (सकल ओबीसी) के सभी वर्ग बडी संख्या में उपस्थित रहने की जानकारी स्थानीय राजापेठ स्थित श्रमिक पत्रकार भवन में दी गई.
पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए समन्वय समिती सदस्यों ने बताया कि महाराष्ट्र ओबीसी आरक्षण बचाव यह मामला बहुत ही गंभीर स्वरुप लेने के बाद ओबीसी समाज के बारा बलुतेदार अठरा अलूतेदार (सकल, ओबीसी समाज, माली, कुणबी, धनगर, तेली, कुंभार, सुतार, लोहार, धोबी, चंबार, मातंग, वाणी, शिंपी, बेलदार, कलाल, कासार, हलबा, वंजारी, माली, कोली, गुरव, आतारी, गोवारी, सोनार, बारी, खटीक, गोसावी, गोंधली, नाई, भोई, टाकोनकार) भयभीत हुए है. इस आंदोलन से ओबीसी आरक्षण सगे सोयरे मसौदे के विरोध में जोरदार स्वाक्षरी अभियान अमरावती शहर में चलाया गया. सरकार का भी निषेध किया गया. अभी भी सगे सोयरे मसौदे पर निर्णय प्रलंबित है.
मराठा समाज को सरकार ने 10 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिया है. उसके बदले सरकार का अभिनंदन है. ऐसे कुल 20 फिसदी आरक्षण मराठा समाज को दिए जाने के बाद भी हमें ओबीसी में आरक्षण हो, ऐसी भूमिका आंदोलकों ने रखी है. यह हटधर्मी भूमिका क्यों ऐसा सवाल सकल समाज ओबीसी समाज में चर्चा की जा रही है. जिसके चलते सभी तरह की समस्याओं पर चर्चा करने व निर्णय लेने के लिए बारा बलुतेदार अठरा अलुतेदार व भटके विमिक्त (सकल ओबीसी समाज) की समन्वय समिती की ओर से 24 अप्रैल को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसके लिए सकल बहुजन ओबीसी समाज बडी संख्या में उपस्थित रहेगें. ऐसी जानकारी पत्रवार्ता में दी गई. इस समय इंजि. वासुदेव चौधरी(समन्वयक ओबीसी समिती), अनुष्का बेलोरकर, डॉ. श्रीराम कोल्हे, ज्ञानेश्वर कुर्वे, श्रीकृष्ण माहोरे, संजय हिंगासपुरे, दामोदर पवार, एड. नंदेश अंबाडकर, एड. गजानन तांबटकर, दिलीपराव आकोटकर, शांताराम होले, ज्ञानेश्वर डागरकर, डॉ. अशोक निचत, चेतन केले, प्रमोद वेलकर, धनराज बेलनकर, कृष्णा सातबोंडे, ओंकार राऊत, शरदराव पुसदकर, राजेश गवली, मदन गाजले, अरुण निभोरकर, अशोक वडूरकर, प्रकाश खंडारे, सचिन पराये, डॉ. नंदु सहारे, शेखर बिल्लेवार, सुधाकर शेंडोकार, प्रभा भागवत, ज्योती सैरीशे, गणेश नांदणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button