अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहला गोडबोले अवॉर्ड अच्युत महाराज अस्पताल को

27 नवंबर को आचार्य गोविंद देव करेंगे पुरस्कृत

* पत्रकार परिषद में दी गई जानकारी
अमरावती/दि. 22 – शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. रमेश गोडबोले स्मृति सेवा पुरस्कार का प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल को पहला पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में की गई. इस समय प्राचार्य डॉ. अविनाश मोहरील, डॉ. विवेक घलसासी, अनंत कौलगीकर, रवींद्र देशपांडे, अतुल गायगोले और अन्य उपस्थित थे. यह पुरस्कार आगामी 27 नवंबर को हनुमान आखाडे के सोमेश्वर पुसदकर सभागार में आचार्य गोविंद देव गिरि जी के हस्ते प्रदान किया जाएगा. आचार्य गोविंद देव अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं.
* प्रति वर्ष होगा सेवा का सम्मान
प्राचार्य डॉ. मोहरील ने बताया कि, डॉ. रमेश गोडबोले पुरस्कार की कल्पना उनकी पत्नी की है. डॉ. गोडबोले स्वयंसेवक थे. संघ में द्वितीय वर्ष तक शिक्षित थे. प.पू. गुरुजी, स्व. डॉ. आबाजी थत्ते, स्व. कृष्णराव मोहरील, स्व. दत्ताजी डिडोलकर, स्व. पांडुरंग क्षीरसागर, स्व. डॉ. पां. श्री. आलसी, डॉ. पट्टलवार परतवाडा, स्व. दादाजी गुप्ता के साथ उनका विशेष स्नेह रहा. संघ संस्कारों के कारण वैद्यकीय व्यवसाय सेवा के साधन के रुप में करने की बात वे सदैव कहते. यह पुरस्कार अब प्रति वर्ष दिया जाएगा. अमरावती और बडनेरा के डॉ. गोडबोले के प्रशंसकों की एक समिति बनाई गई है. जो पुरस्कार विजेता का चयन करेगी. पुरस्कार स्वरुप एक लाख की गौरव राशि, स्मृतिचिन्ह और सम्मानपत्र रहेगा.
* सभी से उपस्थित रहने का आग्रह
सेवा प्रकल्प संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल का चयन समिति ने सर्वसम्मति से किया है. पुरस्कार और संस्था दोनों का गौरव इस निमित्त होना है. अत: सभी से उपस्थिति का अनुरोध समिति ने किया है. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य समिति के अभिभावक है. समिति में सर्वश्री रवींद्र खांडेकर, किरण हातगांवकर, सीए आशीष हरकुट, रणजीत बंड, संजय जाधव, किशोर फुले, अविनाश देशपांडे, विलास मराठे, संजय पर्वतकर, अविनाश असनारे, दिलीप दाभाडे, अजय देशपांडे, डॉ. विनोद कोलवाडकर, सुनील चितले, सुनील पाठक, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, डॉ. मोहना कुलकर्णी, रवि कोल्हे, नानक आहुजा, गोविंद कासट, सुदर्शन गांग, डॉ. कैलाश जोशी, माधुरी चेंडके, श्रीकांत चेंडके, अरुण वरणगांवकर, सुरेश मेठी, मनीष करवा, राजेश हेडा, डॉ. शोभा पोटोडे, डॉ. हेमंत मुरके, एड. सोनाली क्षीरसागर, डॉ. हरीश बाहेती, उल्हास बपोरीकर, नयना कडू, नारायण उमाले आदि अनेक का समावेश है.

Back to top button