अमरावतीमहाराष्ट्र

पहले किया सहपरिवार नेत्रदान का संकल्प, फिर किया होली का पूजन

राठी परिवार की अनोखी पहल

अमरावती /दि.20– नेत्रदान के कार्य में पिछले 15 सालों से कार्य कर रही हरीना फाउंडेशन नेत्रदान की जनजागृति को लेकर हमेशा प्रयासरत रहती है. फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी नेत्रदान के प्रचार के लिए अपनी अनोखी संकल्पनाओं के साथ प्रयास करते है. इस बार उन्होंने होली पूर्णिमा पर तिथि नुसार अपने जन्मदिन पर सहपरिवार नेत्रदान का संकल्प लिया और फिर होलीका माता का पूजन किया. यह उनकी नेत्रदान के प्रचार-प्रसार के लिए नई और अनोखी पहल है.
2024 नेत्रदान दिवस के संयोजक प्रा. मुकेश लोहिया ने राठी परिवार द्वारा इस अनोखी पहल की शुरुआत किये जाने पर अभिनंदन करते हुए कहा कि, हरीना फाउंडेशन अध्यक्ष मनोज राठी नेत्रदान, अवयवदान, जन-जन तक पहुंचे, इसलिए हर समय सदैव उनकी कुछ न कुछ नई सोच और विचार हम सभी सदस्यों को आश्चर्यचकीत करती है. आखिर यह उन्हें ही कैसे सुझता है, यह अद्भुत पहेली है. वहीं हरीना के वरिष्ठ सदस्य सुरेश पोपली ने भी जन्मदिन पर सहपरिवार की इस अनोखी संकल्पना की सराहना की और कहा कि, अध्यक्ष के नाते हम सभी मनोज राठी का सम्मान करते है. उनमें सभी को साथ लेकर चलने की शैली है और परिस्थितियों पर सदैव नियंत्रण की उनकी खुबी मुझे ज्यादा प्रभावित करती है. देहदान के संयोजक कमलकिशोर मालानी ने अपने मनोगत में मनोज राठी की सकारात्मक सोच, विचारों को प्रभावशाली तरीके से रखने की शैली की तारीफ की.
इस अवसर पर मनोज राठी ने कहा कि, हरीना के अध्यक्ष के नाते सदैव इस पावन कार्यों को जीवनभर पूरी निष्ठा के साथ निभाते रहूंगा. राठी परिवार की ओर से डॉ. संतोष राठी, वंदना राठी, मनोज राठी, सीमा राठी, सीए आंचल राठी, आकाश राठी, महिमा राठी सहित श्रीमती सुमन पनपालिया द्वारा नेत्रदान और अवयवदान का संकल्प कर संकल्पपत्र हरीना के कार्याध्यक्ष चंद्रकांत पोपट को सौंपा गया. हरीना फाउंडेशन की ओर से सहपरिवार नेत्रदान अभियान का हिस्सा बनने पर राठी परिवार को सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामकृष्ण गिल्डा, रमेश देशमुख, रश्मी नावंदर, नरेश सोनी, मनीष सावला, संजय भूतडा, सुरेश वसानी, प्रमोद राठी सहित हरीना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button