पहले चुराया मोबाईल फिर किया फ्रॉड
1.07 लाख रुपए की हेराफेरी, कोतवाली थाने में मामला दर्ज
अमरावती/दि.5– एक 59 वर्षीय व्यक्ति का मोबाईल चुराकर उसमें से ऑनलाईन बैंकिंग प्रणाली का इस्तेमाल कर करीबन 1 लाख 7 हजार रुपए निकाल लिए गए. 31 अक्तूबर को सुबह यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में श्यामनगर निवासी दत्तविजय पंजाबराव महल्ले (59) की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 4 नवंबर को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक दत्तविजय महल्ले 31 अक्तूबर को सुबह मोची गली परिसर में गए तब उनका मोबाईल चोरी हो गया. इस बाबत उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की. पश्चात उन्होंने एटीएम में जाकर एसबीआई खाते का बैलेंस चेक किया तब उनके खाते में 3 लाख 51 हजार 776 रुपए शेष थे. उसके बाद वे दीपावली के त्यौहार में व्यस्त थे. 2 नवंबर को उनके बेटे ने मोची गली से चोरी हुए मोबाईल पर कॉल किया तब फोन शुरु रहने की बात उसके ध्यान में आई. आरोपी ने उस मोबाईल का सिमकार्ड निकालकर पैसे ऑनलाईन ट्रांसफर कर उसे निकालने का प्रयास किया रहने की बात भी महल्ले को इंटरनेट के जरिए पता चली. इस कारण महल्ले ने एटीएम में जाकर बैलेंस चेक किया तब उनके खाते से 1 लाख 7 हजार रुपए ट्रांसफर हुए दिखाई दिए. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.