अमरावतीमहाराष्ट्र
वृध्दों के लिए पहली बार स्वास्थ्य जांच शिविर
वीलपावर हयूमेनिटेरियन फाउंडेशन का सफल आयोजन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-84-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 11-वीलपावर हयूमेनिटेरियन फाउंडेशन द्बारा शहर में पहली बार मधुबन वृध्दाश्रम बडनेरा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया था. शिविर में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच नि:शुल्क की और उनके द्बारा आवश्यक मार्गदर्शन कर औषधियों का वितरण किया गया .
संस्था द्बारा पिछले 8 वर्षो से सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं. जिसका उदाहरण यह अनोखी पहल हैं. वृध्दाश्रम में पहली बार स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के उद्देश्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें यहां रहनेवाले वृध्दों के चेहरे पर मुस्कान आयी और उन्होंने आयोजकों को आशीर्वाद दिया. आनेवाले समय में भी इस तरह के आयोजन किए जाने का मानस संस्था द्बारा जताया गया.