पहले फोरविलर को कट मारा, फिर चालक पर हमला किया

अमरावती/दि.12– स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत इर्विन चौराहे पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के समक्ष एक दुपहिया वाहन चालक ने पहले तो एक कार चालक को कट मारा और बाद में इसे लेकर टोके जाने पर कार चालक की पिटाई भी कर दी. जिसमें कार चालक को लोहे की रॉड से मारकर घायल किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कैम्प परिसर निवासी विजेेंद्र विलासराव पाटील (39) अपनी कार लेकर गुजर रहे थे. इसी समय एक दुपहिया चालक ने लापरवाह पूर्ण ढंग से वाहन चलाते हुए उनकी कार को कट मारा. ऐसे में विजेंद्र ने उस दुपहिया चालक का पिछा करते हुए उसे इस संदर्भ में टोका. जिससे नाराज होकर दुपहिया चालक ने उनकी कार के सामने अपना वाहन खडा कर दिया और उन्हें कार से नीचे उतारते हुए उन पर लोहे की रॉड से वार किया. जिससे विजेंद्र पाटील चक्कर आकर नीचे गिर पडे. पश्चात दुपहिया चालक के साथ मौजूद तीन-चार युवकों ने उनकी लाथ-घूसों से पिटाई की. इस समय तक इर्विन चौराहे पर भीड जुटनी शुरू हो गई थी. जिसके चलते चारों आरोपी मौके से भाग गये. कुछ समय बाद विजेेंद्र पाटील ने उनके साथ मारपीट करनेवाले एक व्यक्ति का मोबाईल नंबर बताया. जिस पर कॉल करने पर उसे व्यक्ति ने अपना नाम गोपी डाखोरे बताया. साथ ही टू्र कॉलर पर उस व्यक्ति का फोटो भी दिखाई दिया. जिसे विजेंद्र पाटील ने पहचान लिया और उसके खिलाफ गाडगेनगर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.