अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

खेल महोत्सव में शिंगणापुर जिप शाला तहसील में प्रथम

दर्यापुर/दि.20– तहसील प्राथमिक खेल महोत्सव का समापन 18 जनवरी को हुआ. खेल महोत्सव में जिला परिषद शाला शिंगणापुर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘निदर्शन’ तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया. तहसील क्रीडा संकुल में आयोजित समापन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर, प्रमुख अतिथि के रूप में दर्यापुर के थानेदार संतोष ताले, नायब तहसीलदार अनिल नाडेकर, पंचायत समिती दर्यापुर के गटशिक्षाधिकारी डी.सी. गायकवाड, शिक्षा विस्तार अधिकारी राजेश निभेंकर, सभी शिक्षक संगठन के पदाधिकारी, मुख्याध्यापक, केंद्र प्रमुख उपस्थित थे. समूह खेल में प्राथमिक चैम्पियन वडनेर गंगाई ने तथा माध्यमिक चॅम्पियनशीप दारापुर उर्दू और जनरल चैम्पियनशीप दारापुर उर्दू स्कूल ने प्राप्त की. तहसीलस्तरीय क्रीडा महोत्सव में निदर्शन में जिला परिषद शाला शिंगणापुर ने तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने मुख्याध्यापिका शीला आठवले ने अभिनंदन किया. निदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के निरीक्षक के रूप में गजानन सरदार, मीनाक्षी मोरे ने काम देखा. सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी डी. आर.जामनिक और लता गजभिये ने संभाली.

Related Articles

Back to top button