18 को चांदूर बाजार मंडी के नवनिर्वाचित संचालकों की पहली बैठक
सभापति व उपसभापति के निर्विरोध निर्वाचन का होगा प्रयास
चांदूर बाजार/दि.11 – स्थानीय कृषि उपज मंडी के नवनिर्वाचित संचालकों की पहली विशेष बैठक आगामी 18 मई को होगी और इस बैठक में ही सेवा सोसायटी व ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर आए संचालकों में से 2 संचालकों का चयन सभापति व उपसभापति पद के लिए किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि, चांदूर बाजार कृषि उपज मंडी में क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू के पैनल ने सभी 18 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में संभवत: यहां पर सभापति व उपसभापति पद के लिए चुनाव करवाने की जरुरत नहीं पडेगी, बल्कि इन दोनो पदों के लिए 2 संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन होगा. ऐसा अभी से तय दिखाई दे रहा है.
सहकार जिला उपनिबंधक द्बारा सभापति व उपसभापति पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जिसके मुताबिक 18 मई को दोपहर 12 बजे सभा प्रारंभ होगी. उपसभापति पद के लिए दोपहर 12.15 से 12.30 तक नामांकन दर्ज किया जा सकेगा. दोपहर 12.35 बजे उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी. इसके बाद दोपहर 12.35 बजे आवेदनों की छंटनी, 1 बजे सूची जारी की जाएगी. दोपहर 1 से 1.15 बजे तक उम्मीदवारी पीछे ली जा सकेगी. उम्मीदवारों की अंतिम सूची दोपहर 1.20 बजे घोषित होगी. जरूरत पड़ने पर दोपहर 1.30 से 2 बजे तक मतदान लिया जाने वाला है. सभापति-उपसभापति का चयन निर्विरोध हुआ है. नतीजा दोपहर 1.20 बजे घोषित होगा. चांदूर रेलवे के सहनिबंधक आर.एन. मदारे की नियुक्ति सभा में प्राधिकृत अधिकारी के तौर पर की गई है.