पहली मुस्लिम सीए शिफा का इकरा इंग्लिश स्कूल में सम्मान
अमरावती/दि.21-इकरा इंग्लिश स्कूल के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में अमरावती की पहली मुस्लिम महिला सीए शिफा खान को सम्मानित किया गया. हाल ही में इकरा इंग्लिश स्कूल रौशन नगर अमरावती का वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई. फिर आनंद मेला लगाया गया और दोपहर बाद विद्यार्थियों के पेरेंट्स की क्रीड़ा स्पर्धा, डिश डेकोरेशन, और फ्लावर डेकोरेशन जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में शामिल हुई शिफा खान को स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष रफ्फू भाई पत्रकार, मुख्याध्यापक आरीफ तबरेज और यासमीन मिस के हाथों सम्मानित किया गया.
शिफा खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने इस उपलब्धि को कैसे हासिल किया और कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों के पालकों को सलाह देते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा की कितनी आवश्यकता है. इस समय कार्यक्रम में प्रमुख रूप में महिलर कांग्रेस की अंजलि ठाकरे, सुलताना बानो, जुलैखा बेगम, शगुफ्ता परवीन, इरशाद अली, प्रतिभा ताई, ज्योत्स्ना मैडम (आशा वर्कर) उपस्थित रहे. कार्यकम का आयोजन यासमीन मिस, नाजनीन मिस, महेक मिस, आयशा मिस, और आसिया मिस ने किया था.