नागपुर/दि.19– अभियांत्रिकी प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टींग एजेन्सी द्वारा ली जाने वाली जेईई परीक्षा का पहला चरण 27 जनवरी से शुरु हो रहा है. बारहवीं में प्रविष्ठ व उत्तीर्ण विद्यार्थी 27 जनवरी से 1 फरवरी दौरान यह परीक्षा देंगे. इसके लिए तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अब प्रवेशपत्र का इंतजार है. दो चरण में होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है. बीई व बीटेक अभ्यासक्रम के लिए प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों ने 30 नवंबर से 4 दिसंबर दौरान ऑनलाइन पंजीयन किया था. फोटो अपलोड करने आने वाली दिक्कत को ध्यान में लेकर 6 जनवरी तक अतिरिक्त समय दिया गया था. एनटीए द्वारा जेईई की तैयारी पूर्ण की गई है. 27, 29,30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को परीक्षा ली जाएगी. जल्द ही छात्रों ने चुने परीक्षा केंद्र व शहरों की जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा के 2-3 दिन पूर्व छात्रों को प्रवेशपत्र दिया जाएगा, ऐसी जानकारी है.