राजेश्वर यूनियन हाईस्कूल के कृष्णलीला नृत्य को प्रथम पुरस्कार
बडनेरा/दि.1-अमरावती महानगरपालिका जोन 4 बडनेरा की ओर से गणतंत्र दिवस पर जय हिंद मैदान में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में बडनेरा शहर के माध्यमिक व प्राथमिक शालाओं के लिए लोकनृत्य स्पर्धा व संचलन स्पर्धा ली गई. इस स्पर्धा में दि. मॉडर्न एजुकेशन सोसायटी, बडनेरा द्वारा संचालित राजेश्वर युनियन हायस्कूल बडनेरा के कृष्णलीला इस विषय पर आधारित नृत्य को प्रथम पुरस्कार दिया गया. इस नृत्य में स्कूल के 50 छात्रों ने भाग लिया था. कालियामर्दन, समुद्रमंथन, दहीहंडी, राधा-कृष्णलीला आदि विषय पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में दक्षिण प्रभाग- चार बडनेरा के सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी संजय निकम, उप अभियंता श्रीरंग तायडे, बडनेरा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील चव्हाण, पूर्व नगरसेवक प्रकाश बनसोड, पूर्व नगरसेविका गंगाधर अंभोरे, राजेश्वर युनियन हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका नीरजा खिरवडकर, उपमुख्याध्यापक सत्येन राघोर्ते, पर्यवेक्षिका नीता गहरवाल, पर्यवेक्षिका मनीषा राऊत, संदीप अंबाडकर, कृष्णराव गभणे, अनेक स्वाधीनता संग्राम सेनानी, पूर्व सैनिक तथा शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे के हाथों स्मृतीचिन्ह, नकद राशि, प्रशस्ति पत्र का स्कूल की पर्यवेक्षिका मनीषा राऊत, शिक्षक मोहन खानंदे, अनिलसिंह मोरे, लखन रघुवंशी ने स्वीकार किया. स्कूल की सफलता पर दि. मॉडर्न एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव शिवकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश लड्डा व कार्यकारिणी सदस्यों ने विद्यार्थियों व मार्गदर्शक शिक्षकों का अभिनंदन किया.