अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल के सृष्टिविनायक गणेश को प्रथम पुरस्कार

आदर्श गणेशोत्सव मंडल स्पर्धा में पुलिस आयुक्तालय की घोषणा

अमरावती /दि. 9– अमरावती पुलिस आयुक्तालय द्वारा आयोजित की गई ‘आदर्श गणेशोत्सव मंडल स्पर्धा-2024’ में स्थानीय श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल, श्रीकृष्णपेठ की ओर से इस वर्ष स्थापित किए गए सृष्टिविनायक गणेश की झांकी को प्रथम पुरस्कार घोषित किया गया है. बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों मंडल के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित व अन्य पदाधिकारियों ने प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी स्वीकार की और साक्षात सृष्टिविनायक के सम्मुख प्रार्थना कर यह ट्रॉफी सेवा के प्रति समर्पित की. सभी ने गणपति बाप्पा मोरया का जयकारा लगाया.
इस वर्ष श्रीकृष्णपेठ के उद्यान में स्थित एक पीपल का पेड अचानक गिर गया था. इस पीपल के पेड में साक्षात गणेश का रूप स्थापित है. ऐसी भक्तिमय धारणा मंडल के सदस्यों के मन में निर्माण हुई. इसी धारणा में बडे श्रद्धाभाव के साथ इस पेड को पुन: स्थापित कर उसमें श्री सृष्टिविनायक का साक्षात रुप प्रकट किया गया था. सृष्टि से ही साकार और निर्माण हुए इस श्री गणेश को स्थापन कर यह गणेशोत्सव मंडल ने सृष्टि के संवर्धन और रक्षक को समर्पित किया था. इस गणेशोत्सव में मंडल ने भारत देश के विविध संत व महापुरुषों ने सृष्टि की रक्षा के लिए और उसका महत्व बताने वाले दिए हुए बहुत ही मौलिक संदेश संपूर्ण परिसर में प्रदर्शित किए थे. साथ ही वर्तमान में पृथ्वी तथा पर्यावरण को निर्माण हुए खतरे से इस भूमि पर के पेड, पक्षी, जंगल, प्राणी, पर्यावरण को निर्माण हुए खतरे से यह वसुंधरा ही खत्म हो जाएगी क्या, ऐसा भय निर्माण होने के कारण इस संदर्भ में वैज्ञानिक और वास्तववादी चित्रों की प्रदर्शनी भी परिसर में लगाई गई थी. इसके साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के फलस और जानकारी भी प्रदर्शित की गई थी. पर्यावरण तथा सृष्टि के संवर्धन को यह गणेशोत्सव समर्पित कर धार्मिक साथ ही सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान इस गणेशोत्सव के माध्यम से श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल, श्रीकृष्णपेठ ने दिया था.
मंडल की इस पर्यावरण संवर्धन की जनजागृति के लिए लाभदायी झांकी को अमरावती शहर के हजारों नागरिकों ने भेंट देकर इस उपक्रम की सराहना की थी. समाज को पर्यावरण की सृष्टि संवर्धन के लिए लोगों के मन में संवेदनशीलता तथा जनजागृति करने का महत्वपूर्ण कार्य मंडल की बहुत बडी उपलब्धि रही.
इस गणेशोत्सव के दौरान अमरावती पुलिस आयुक्तालय द्वारा आयोजित की गई ‘आदर्श गणेशोत्सव मंडल स्पर्धा’ के परीक्षक मंडल ने श्रीकृष्ण गणेश उत्सव मंडल के इस उत्सव को भेंट दी थी. साथ ही वहां प्रदर्शित किए गए सभी चित्रों व पोस्टर्स का निरीक्षण किया था. परीक्षक मंडल ने दिए हुए निर्ण के अनुसार आयुक्तालय ने श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल की ‘सृष्टिविनायक’ संकल्पना को पहला पुरस्कार घोषित किया. बुधवार को आयुक्तालय द्वारा आयोजित किए गए पुरस्कार वितरण समारोह में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों मंडल के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित और अन्य पदाधिकारियों ने पुरस्कार स्वीकार किया. मंडल के सभी पदाधिकारियों ने सृष्टिविनायक के सम्मुख प्रार्थना कर यह ट्रॉफी सेवा के प्रति समर्पित की.
इस समय मंडल के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित के साथ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सागर जडिया, सचिव सागर खंडेलवाल, सहसचिव अक्षय कोठारी, कोषाध्यक्ष श्रेणिक बोथरा, सहकोषाध्यक्ष नोमित विश्वकर्मा, कोमल बोथरा, मिलिंद चिमोटे, एड. विजय बोथरा, धीरेंद्र धामोरिकर, सुनील पडोले, गोपाल झंवर, रमेश साबद्रा, सुरेश साबद्रा, नरेश सारडा, बालाजी बोबडे, संजय जैन, सुदर्शन चोरडिया, विवेकानंद गजाले, रमेश चांडक, विनोद राठी, प्रा. मंगेश गुडधे, प्रा. अनूप शिरभाते, संजय दीक्षित, गोपाल बियाणी, विजय डागा, सुनील अग्रवाल, मोहन जडिया, रवींद्र सारडा, अजय धामोरिकर, रमेश चांडक, अनिल कोठारी, प्रकाश अग्रवाल, रामचंद्र विश्वकर्मा, सोहन कलंत्री, रोहन चिमोटे, प्रसाद गुल्हाने, तनय नांगलिया, ऋषि घाडगे, आदित्य कोठारी, गौरव लुणावत, सिद्धार्थ बोथरा, संतोष बोबडे, चंद्रजीत पचघरे, सिद्धार्थ दीक्षित, अनिल राऊत, हसमुख गंगर, साकेत मेहता, मोहित श्रॉफ, लवेश विश्वकर्मा, अनुराग बोबडे, पार्थ भट्टड, अभिनव आहिर, आनंद बजाज, मिथिल मुणोत, अंकित गुल्हाने, शिव भोंगले, ऋद्वेश दीक्षित और निहार पडोले उपस्थित थे.

Back to top button