अमरावती

भारतीय विशेषांक को प्रथम पुरस्कार

भारतीय महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित भारतीय विद्यामंदिर द्बारा संचालित भारतीय महाविद्यालय अमरावती स्थित महाविद्यालय के विशेषांक को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का 2018-19-20 का प्रथम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत गाडगेबाबा के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में प्र. कुलगुरु डॉ. राजेश जयपुरकर, कुल सचिव डॉ. तुषार देशमुख उपस्थित थे. इन मान्यवरों की उपस्थिती में पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया.
भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आराधना वैद्य के नेतृत्व में भारतीय विशेषांक प्रकाशित किया गय था. विशेषांक की मुख्य संपादक डॉ. अलका गायकवाड है तथा डॉ. विजय भांगे, डॉ. मिता कांबले, डॉ. प्रशांत विघे, प्रा. स्नेहा जोशी, प्रा. पंडित काले व विद्यार्थी प्रतिनिधियों ने सह सपांदक के रुप में भारतीय विशेषांक का कार्य किया था. विशेषांक को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर महाविद्यालय का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button