अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय प्रथम व संभाजी नगर की टीम को द्वितीय पुरस्कार

डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति रजत महोत्सवी राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा

अमरावती/दि.22 – परिवार व्यवस्था बदलने से समाज बिखरा है. संयुक्त परिवार व्यवस्था को छोडकर विभक्त परिवार व्यवस्था समाज में बढती जा रही है. इस कारण सामाजिक जीवन बिताते समय समयानुसार बदलाव की आवश्यकता रहने का प्रतिपादन विधायक सुलभाताई खोडके ने किया.
डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय में आयोजित रजत महोत्सवी वादविवाद स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रही थी. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. जे. वी. पाटिल उर्फ भैयासाहब पुसदेकर ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख, प्रा. डॉ. रामटेके प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. आज के अत्याधुनिक युग में ‘वृद्धाश्रम व्यवस्था यह परिवार व्यवस्था का पर्याय हो सकता है’, विषय पर हुई वादविवाद स्पर्धा में विविध महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने मत व्यक्त कर स्पर्धा में उत्साह के साथ सहभाग लिया. विधायक सुलभाताई खोडके सहित एड. जे. वी. पाटिल पुसदेकर ने अपने समयोचित विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. प्रास्ताविक डॉ. वर्षा देशमुख ने संचालक प्रा. डॉ. राधिका देशमुखने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. डॉ. गजेश्री बोडखे ने किया. स्पर्धा में डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की टीम प्रथम रही. यश टेबले व समृद्धि घोडचरे की टीम को नकद 11 हजार रुपए और डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति चषक देकर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार स्व. सुधाकरराव काले के स्मृति प्रित्यर्थ प्रा. डॉ. रवींद्र काले की तरफ से दिया गया. द्वितीय पुरस्कार संभाजी नगर के माणिकचंद पहाडे विधि महाविद्यालय की टीम को मिला. उन्हें स्व. प्रभाकरराव पांडे स्मृति प्रित्यर्थ एड. अचला काशीकर की तरफ से नकदद 7 हजार रुपए और चषक देकर सम्मानित किया गया. इस टीम में सौरभ लोंढे व वैभव बंगाले नामक विद्यार्थियों का सहभाग था. तृतीय पुरस्कार शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय अमरावती की कादंबरी सरदार व प्रीति पांडे की टीम को मिला. उन्हें स्व. राजेंद्रसिंह बयस स्मृति प्रित्यर्थ प्रा. डॉ. योगीराजसिंग बयस की तरफ से 5 हजार रुपए व स्मृति चषक प्रदान किया गया. इस स्पर्धा में प्रोत्साहन प्रथम पुरस्कार कृष्णा नलावडे को स्व. विनायकराव ठाकरे स्मृति प्रित्यर्थ प्रा. डॉ. उद्धव ठाकरे की तरफ से नकद 3 हजार रुपए और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय पुरस्कार स्व. निर्मलाताई भोगे स्मृति प्रित्यर्थ प्रा. डॉ. संजय भोगे की तरफ से नकद 2 हजार रुपए व स्मृतिचिन्ह देकर सौरभ गुडदे को सम्मानित किया गया. तृतीय पुरस्कार स्व. देविदास पांडे स्मृति प्रित्यर्थ प्रसाद पांडे की तरफ से नकद 1 हजार रुपए व स्मृतिचिन्ह देकर गणेश राउत नामक विद्यार्थी को सम्मानित किया गया. स्पर्धा का परीक्षण प्रा. डॉ. सूरज हेरे, रश्मी नावंदर व भगत सर ने किया. स्पर्धा के अध्यक्ष के रुप में गोपाल उताने ने काम संभाला. पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य डॉ. स्मीता देशमुख, एड. राजीव इंगोले प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख ने की. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों के हाथों स्पर्धकों को पुरस्कार प्रदान किये गये. साथ ही महाविद्यालय की विविध स्पर्धा में तथा गुणवत्ता सूची में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया. स्पर्धा की सफलता के लिए शीतल सनकाडे नाम छात्रा के नेतृत्व में आयोजन समिति ने अथक परिश्रम किये. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन शिवहार इंगले ने किया. कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button