अमरावती

सुंदर वाटिका स्पर्धा में सारिका खेरडे को प्रथम पुरस्कार

हिंदुस्थानी फाऊंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.7- सामाजिक उपक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर की पर्यावरण प्रेमी महिलाओं के लिए सुंदर मेरी वाटिका स्पर्धा का आयोजन किया गया था. परीक्षकों द्वारा विभिन्न मापदंडों के आध्र पर निर्णय लिए गए, जिसमें गर्मी में भी सुंदर गार्डन व्यवस्थापन हेतु सारिका खेरडे को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. द्वितीय पुरस्कार शीला डोंगरे को पर्यावरण पूरक वाटिका हेतु प्रदान किया गया. जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग से लेकर पक्षियों तक की व्यवस्था की गई थी. इसी तरह तृतीय पुरस्कार लता सिंघई को विभिन्न प्रकार के सुंदर फूलों हेतु दिया गया. वहीं टेरेस गार्डन के लिए विजया इंगोले को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर हिंदुस्थानी फाउंडेशन की ओर से विजयी स्पर्धकों को सर्टिफिकेट, स्मृतिचिन्ह व पौधा देकर सम्मान किया गया. आयोजन हेतु हिंदुस्थानी फाऊंडेशन की सदस्य सुधा तिवारी, किरण मिश्रा, मंजू केडिया, मनीषा मित्तल, मोना आडतीया, नेहा आडतीय, अंजू गट्टानी, वर्षा कडू, हेमा शर्मा, नेहा राजा, सीमा शर्मा, मीना उपाध्याय, मोनिका गुप्ता, छबि खत्री, कविता मालपाणी, किरण मूंधडा, बरखा अग्रवाल, शालू शर्मा, भारती शर्मा, सारिका तिवारी, यशिता चौबे, स्मिता गनोरकर, सोनाली राठी, स्मिता सिकची, स्मिता जोग, भावना कुदले, पलक शाह,स्वाती बडगुजर, राजलक्ष्मी केशरवानी, मनीषा उपाध्याय, कामना साँवला, अनिता उपाध्याय, संगीता खंडेलवाल, शिल्पी मंत्री, सुजाता केशरवानी, कविता आडतिया, उर्मिला कलंत्री, संजुला चौबे, सीमा शर्मा, सारिका खेरडे, मीनल डागा, कीर्ति अकोलकर आदि उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button