
* मुंबई में स्वास्थ्य मंत्री ने किया गौरव
अमरावती/ दि.9 – विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल सुपर स्पेशालिटी को 51 गुर्दा प्रत्यारोपण ऑपरेशन सफल करने के लिए राज्यस्तर पर प्रथम पुरस्कार से हाल ही में मुंबई में सम्मानित किया गया. यशवंतराव चव्हाण सभागार में दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजीत पवार एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर, स्वास्थ्य सचिव डॉ. विपुल विनायक, स्वास्थ्य निर्देशक डॉ. नितिन अंबाडेकर की उपस्थिति में पुरस्कार दिए गये. अस्पताल की ओर से अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रणीत काकडे, डॉ. नयन काकडे, न्यूरो सर्जन डॉ. प्रतीक चिरडे, परिचारिका दुर्गा घोडिले, नीलिमा तायडे, अविनाश राठोड ने मुंबई में उपरोक्त पुरस्कार ग्रहण किया. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर आधी रात को सुपर अस्पताल के अवलोकनार्थ पहुंचे थे. उन्होंने कुछ ही वर्षो में अस्पताल में मूत्रपिंड प्रत्यारोपण के 51 सफल ऑपरेशन पर संतोष और हर्ष व्यक्त किया था.
अधीक्षक डॉ. नरोटे ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. निपुण विनायक ने अमरावती विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल की नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी ली. 51 किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी ली और अस्पताल की पीठ थपथपाई.
सभी के योगदान से अवार्ड
अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने अमरावती मंडल से बातचीत में विनम्रतापूर्वक कहा कि अमरावती के इस पुरस्कार में सभी का योगदान उल्लेखनीय है. सभी के प्रयासों से ही राज्यस्तर पर अमरावती का नाम बढा और प्रथम पुरस्कार विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल ने अर्जित किया.