राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और उथल-पुथल से भरी रही पहली तिमाही
वर्ष 2022 की पहली तिमाही का लेखा-जोखा
* पहली तिमाही में आयुक्त आष्टीकर के इर्द-गिर्द केंद्रीत रही घटनाएं
* जनवरी में आष्टीकर बने आयुक्त, फरवरी में उन पर फेंकी गई स्याही, मार्च में बने प्रशासक
* पहली तिमाही दौरान कोविड के साथ ही ओमिक्रॉन वायरस का भी दिखा असर
* महामारी की तीसरी लहर को लेकर रहा डर, जल्द मिली मुक्ति, लॉकडाउन हुआ खत्म
* चोरी, डकैती व हत्या सहित जानलेवा हमले जैसी वारदातों की रही भरमार
* ऑनलाइन ठगबाजी के मामले बढे, कई लोगों के पैसे वापिस दिलाने में साइबर सेल रही सफल
अमरावती/दि.16 – देखते ही देखते वर्ष 2022 अपने अंतिम पडाव पर आ पहुंचा है और नये वर्ष की शुरुआत होने में अब गिनकर 15 दिनों का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में यदि पीछे मुडकर जारी वर्ष के दौरान घटित घटनाओं को देखा जाए, तो पता चलता है कि, जारी वर्ष के दौरान कई ऐसी वारदातें घटित हुई. जिनका आने वाले वक्त में लंबे समय तक असर देखा जाएगा. विगत एक वर्ष के समय को यदि अलग-अलग तिमाही के हिसाब से बांटकर देखा जाए, तो कहा जा सकता है कि, जारी वर्ष की पहली तिमाही पूरी तरह से अमरावती शहर विशेषकर मनपा क्षेत्र अंतर्गत घटित होने वाली विभिन्न तरह की घटनाओं तथा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप पर केंद्रीत रही. इसमें भी ज्यादातर समय मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर मीडिया की सुर्खियों मेें बने रहे. उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष की शुरुआत के पहले ही दिन यानि 1 जनवरी को ही डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने अमरावती मनपा के आयुक्त के तौर पर अपना पदभार संभाला था और जनवरी माह में ही विधायक रवि राणा समर्थकों द्बारा राजापेठ रेल्वे ओवर ब्रिज पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला जबरन स्थापित किए जाने की वजह से मनपा प्रशासन और राणा समर्थकों के बीच टकराव वाली स्थिति बनी. जिसके चलते फरवरी माह में राणा समर्थकों ने आयुक्त आष्टीकर पर राजापेठ रेल्वे अंडरपास में स्याही फेंकी. जिसे लेकर काफी हंगामा मचा. वहीं इसके बाद मार्च माह में मनपा के पदाधिकारियों व पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने के चलते मनपा में प्रशासक राज शुरु हुआ और प्रशासक पद का जिम्मा आयुक्त आष्टीकर को मिली. जिसके चलते मनपा में आयुक्त आष्टीकर सर्व शक्तिमान हो गए.
इसके साथ ही जारी वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का भी कुछ हद तक असर रहा और इस तिमाही के दौरान भी ओमिक्रॉन नामक नये वैरिएंट का खतरा सामने आया. साथ ही कोविड वायरस के भी दो नये सब वैरिएंट सामने आए. इस तिमाही के दौरान फरवरी माह तक कोविड संक्रमितों के मिलने और कोविड संक्रमण की वजह से मौतें होने का सिलसिला चलता रहा. हालांकि दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर खतरनाक साबित नहीं हुई और फरवरी माह बितते-बितते महामारी के संक्रमण का असर पूरी तरह से खत्म हो गया. जिसके चलते सरकार एवं प्रशासन ने सभी प्रतिबंधात्मक प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए पूरी तरह से अनलॉक कर दिया. जिसकी वजह से 2 वर्ष तक विविध तरह के प्रतिबंधों को झेलने के बाद आम जनजीवन पहले की तरह पूरी तरह से सामान्य हो गया. जिसके चलते 2 वर्ष के अंतराल पश्चात मार्च माह में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा पहले की तरह ऑफलाइन तरीके से ली गई.
इसके अलावा विगत तिमाही के दौरान कई ऐसी अपराधिक घटनाएं भी घटित हुई. जिसने आम जनमानस को लगातार नीचे गिर रहे मानवीय व सामाजिक मूल्यों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान छोटी-मोटी बातों व पूरानी रंजिश को लेकर कुछ जघन्य हत्याएं भी हुई. साथ ही कुछ घटनाओं में जानलेवा हमला करते हुए हत्या का प्रयास करने की कोशिशें हुई. वहीं इस दौरान चोरी, सेंधमारी व दुपहिया चोरी जैसी घटनाओं के साथ-साथ छेडखानी व दुराचार जैसे मामलों की भी भरमार रही. * पहली तिमाही की घटनाओं का महिना निहाय लेखा-जोखा
– जनवरी –
1 जनवरी
– डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा आयुक्त के तौर पर पदभार संभाला.
– जयस्तंभ चौक स्थित सराफा दुकान में चोरी का प्रयास असफल, 4 चोर रंगेहाथ पकडे गए.
4 जनवरी
– 9 वर्ष से फरार 2 आरोपियों को राजापेठ पुलिस ने किया गिरफ्तार
– उद्योजक डागा परिवार ने जिला प्रशासन को कोविड से निपटने दिए 1 हजार मास्क
– ताज नगर में पकडा गया जुआ अड्डा
– परतवाडा के फिनले मिल आंदोलन में आंदोलनकारी चढे 300 फीट उंची चिमनी पर
– 15 से 18 वर्ष आयु गुट के लिए कोविड टीकाकरण शुरु, पहले ही दिन 3 हजार युवाओं ने लगवाए टीके.
– पहली बार ओमिक्रॉन वैरिएंट के 2 संक्रमित मिले, 39 की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटीव
– वडाली में एक युवक की लाश बरामद, पुरानी रंजीश में हत्या का मामला निकला.
5 जनवरी
– ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल का निधन
– 47 की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटीव
7 जनवरी
– अचलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता मतीन खान पर चाकू से हमला, मचा हडकंप
– शहर में नकली शहद विक्रेता पकडा गया, नकली शहद विक्री के तार यूपी तक जुडे.
– मनपा की 4 विशेष नीतियों के हुए चुनाव, सभापति व उपसभापति का हुआ चयन
– 51 लोगों की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटीव
8 जनवरी
– स्वस्तिक नगर में अनघा बैंक की 7 मंजिला इमारत से गिरकर जगप्रसाद प्रजापति नामक मजदूर की मौत
– फिनले मिल कर्मी आदित्य मोहोड ने हडताल व बेरोजगारी से तंग आकर की आत्महत्या
– शहर में नायलॉन मांजा विक्री को लेकर 2 दुकानों पर छापा, बडे पैमाने पर प्रतिबंधित नायलॉन मांजा बरामद
– वरुड में प्रेम विवाह को लेकर दो परिवार भिडे, लडकी वालों ने लडके वालों को जमकर पीटा.
10 जनवरी
– परतवाडा डिपो से एक सिरफिरा व्यक्ति रापनि की एसटी बस लेकर भागा, मचा हडकंप
– जिले में कोविड वायरस का नया वैरिएंट रहने की हुई पृष्टि
– हैदराबाद ले जाए जा रहे 58 उंटों की खेप धामणगांव में पकडी गई, सभी उंट अमरावती गौरक्षण रवाना.
– कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले में लगाया गया मिनी लॉकडाउन, दिन में जमावबंदी व रात में संचारबंदी के आदेश जारी
– शहर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 5 संक्रमित मिले.
– कोविड खतरे के चलते जेल में कैदियों की परिजनों से मुलाकात पर लगी रोक.
11 जनवरी
– यास्मिन नगर में आपसी विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला, एक गिरफ्तार एक फरार
– परतवाडा-शेगांव मार्ग पर पेड से भिडी कार, परतवाडा निवासी 4 युवकों की मौके पर मौत
12 जनवरी
– रापनि कर्मियों का कलेक्ट्रेड पर अपने परिजनों के साथ आंदोलन
– थाने में एक आरोपी द्बारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में वलगांव पुलिस स्टेशन के थानेदार सहित 3 नामजद
– खोलापुर पुलिस ने 250 पेटी शराब की तस्करी पकडी.
– चांदनी चौक से इतवारा के बीच एक ही रात में 3 दुकानें फूटी, लाखों रुपयों की चोरी
– राजापेठ रेल्वे ओवर ब्रिज पर युवा स्वाभिमान पार्टी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला किया स्थापित, समर्थन और विरोध का दौर यहीं से शुरु
13 जनवरी
– अंसार नगर में पुलिस ने मारा छापा, देशी पिस्तौल, मैग्जिन, 2 जिंदा कारतूस व एयर गन बरामद, शोएब खान नामक आरोपी गिरफ्तार
– वडरपुरा में बिजली के खंबे से चिपककर वृद्ध महिला की मौत, पास खडी छोटी बच्ची गंभीर रुप से घायल
– युवा स्वाभिमान पार्टी के वर्धापन दिवस में बना रिकॉर्ड, 3,320 बोतल रक्त संकलित
14 जनवरी
– कई रापनि कर्मी काम पर वापिस लौटे, जिले के 8 आगारों में बसों की फेरियां हुई शुरु
– जिले में 253 कोविड संक्रमित मिले, संभाग मेें भी संक्रमण की रफ्तार तेज
15 जनवरी
– युवती के साथ 80 हजार की जालसाजी करने के साथ ही उसे गर्भवती बनाने का मामला उजागर, गाडगे नगर पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
– प्रेम विवाह को लेकर पथ्रोट पुलिस थाने में हंगामा, दोनों पक्ष के लोग आपस में भिडे.
– चिखलदरा में एक ही रात के दौरान तेंदूए में 3 बकरियों व 1 कुत्ते का किया शिकार
17 जनवरी
– राजापेठ आरओबी से छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला हटाया गया, कलेक्ट्रेड परिसर से साठे प्रतिमा को भी हटाया गया, पूरे शहर में राजनीतिक वातावरण गरमाया.
– युवा स्वाभिमान पार्टी का मनपा पर राडा, पार्टी के तीनों पार्षदों ने दिया इस्तिफा
– दर्यापुर में भी छत्रपति शिवाजी पुतले को लेकर वातावरण पता
– 24 घंटे में 276 लोगों की कोविड टेस्ट पॉजिटीव
18 जनवरी
– चांदूर बाजार के सचिन बार में शेख जावेद उर्फ जव्वा की चाकू मारकर हत्या, 2 लोग हुए थे घायल, अवैध शराब व्यवसाय की हिस्से बांटी को लेकर हुआ था झगडा
– जवाहर गेट के सजी-धजी प्रतिष्ठान में ताला तोडकर चोरी
– ओमिक्रॉन के 7 पॉजिटीव आए सामने, पुणे से आई रिपोर्ट
19 जनवरी
– कोविड बम फूटा, 438 की रिपोर्ट पॉजिटीव
– बोरीकर प्लॉट निवासी स्वप्निल कोडापे को उम्रकैद, नानी शांताबाई चांदेकर को उतारा था मौत के घाट
20 जनवरी
– वरुड निवासी आनंद ठाकरे की पांडूर्णा के जंगल से लाश बरामद, हत्या का संदेह
– शे.घाट में मोटर साइकिले भिडी, दो घायल
– 470 की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटीव
21 जनवरी
– अंसार नगर में गैंगवार, एक पिस्तौल व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
– इमाम नगर में 40 गोवंश लदा ट्रक पकडा गया
22 जनवरी
– मोर्शी में गोवंश लदा ट्रक पकडा, 6 मवेशी छूडाए
– जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या हुई एक लाख के पार
24 जनवरी
– बीसी के नाम पर 1 करोड की जालसाजी उजागर, मामला दर्ज होते ही मिलन पोपट नामक बीसी संचालक फरार
– मसानगंज में 2 भाईयों की हत्या का प्रयास
– ओमिक्रॉन के 2 नये सब वैरिएंट आए सामने
– शुक्रवार बाजार में पुराने विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला, वलगांव में चाकू लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
– एमपीएससी की परीक्षा में 4,284 परीक्षार्थी हुए शामिल
25 जनवरी
– गाडगे नगर में बलात्कार करने के साथ ही 1 लाख की ठगबाजी का मामला आया सामने
– चायना चाकू व कार के साथ छात्र गिरफ्तार
– दर्यापुर में अवैध शराब विक्रेताओं की पुलिस से मारपीट
– सक्करसाथ में 31 जुआरी पकडे गए
26 जनवरी
– दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल को दर्पण पुरस्कार घोषित
– 3 पुलिस वालों पर अत्याचार का आरोप, प्रेमलता पाटील नामक महिला ने शुरु किया अनशन
– मुधोलकर पेठ में हाईप्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा
28 जनवरी
– धामणगांव से पकडे गए 58 उंटों की गौरक्षण से रिहाई, 3.94 लाख रुपए जमा कराए गए
– दर्यापुर के पेठ ऐतबारपुर में दिनेश बोरखडे ने अपनी सास रुख्माबाई इंगले की कुल्हाडी से काटकर हत्या की गई
29 जनवरी
– न्यू गणेश कालोनी में देशी पिस्तौल व मैग्जिन के साथ एक युवक गिरफ्तार
– गाडगे नगर क्षेत्र में युवती से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए मांगे, मामला दर्ज
– नौकरी का प्रलोभन देकर 80 हजार की ठगी करने के मामले में 13 साल से फरार आरोपी पकडा गया
– तुकईथड की सराफा दुकान में चोरी करने वाले 2 चोर धारणी में पकडे गए, खकनार पुलिस की कार्रवाई
31 जनवरी
– धारणी के धूलघाट मार्ग पर दुपहिया वाहनों की टक्कर में एक मृत, पिता-पूत्र घायल
– अमरावती की दो महिला चोर यवतमाल में गिरफ्तार, शेगांव नाका परिसर से चुराए थे सवा दो लाख के गहने- फरवरी –
1 फरवरी
– मनपा प्रभाग रचना का परिसीमन घोषित
– खोलापुर गेट परिसर में पत्नी का मोबाइल नंबर मांगने पर पति ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतारा
– राजापेठ थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो घरों में चोरी
2 फरवरी
– बडनेरा परिसर के ईट भट्टी से 6 बाल श्रमिक छूडाए गए, चाईल्ड लाईन की कार्रवाई
3 फरवरी
– पूर्व पार्षद इमरान अशरफी तडीपार
– मसानगंज में 45 हजार का गांजा पकडा
– गवलीपुरा में जुआ अड्डे पर छापा, रेती लदे 2 ट्रक पकडे
– बासलापुर में दो दुपहिया भिडी, 4 घायल
– घुईखेड में ट्रक-बाईक की टक्कर, एक की मौत
– परसोडा में कार-बाईक की टक्कर, बर्तन व्यापारी घायल
– राजापेठ आरओबी पर बना चबूतरा तोडा गया
4 फरवरी
– पूर्व पार्षद इमरान अशरफी की तडिपारी को स्टे
– लोणी में ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत
– मानक गंगा कंपनी से 21 लाख रुपए की ठगी, नकली व्यापारी ने लगाया चुना
5 फरवरी
– लालखडी में जुआ अड्डे पर छापा, 6 गिरफ्तार
– प्रेमी की मदद से पति की हत्या, लाश को बोरे में भरकर नाले में फेंका, पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार, तलेगांव श्यामजी पंत की घटना
– परतवाडा में सिरफिरे व्यक्ति ने एक साथ 6 वाहनों के कांच तोडे
– रेल्वे में मोबाइल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
– अंजनगांव में बाईक की टक्कर से किसान की मौत
– वलगांव में शराब तस्करी करते 2 गिरफ्तार
6 फरवरी
– दर्यापुर के घुंगशी बैरेज में डूबकर मां-बेटी की मौत, पति पर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज
– 17.29 लाख रुपए की गांजा तस्करी के मामले में राजापेठ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
7 फरवरी
– आईएमए हॉल के पास बंदर को लगा बिजली का झटका
– कोविड काल के बाद पहली बार शुरु हुए स्कूल व कॉलेज
9 फरवरी
– आयुक्त आष्टीकर पर राजापेठ रेल्वे अंडरपास में फेंकी गई स्याही
– म्हाडा परीक्षा में 2 फर्जी छात्र पकडे गए
– रिद्धपुर बाजार हत्याकांड मामले के 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा
– शे.घाट में नकली पुलिस बनकर मेडिकल संचालक से लूट
– खोलापुरी गेट में हथियारों की खेप की साथ पकडा गया तडीपार आरोपी
10 फरवरी
– स्याही फेंक मामले में विधायक राणा सहित 12 आरोपियों पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज, 4 आरोपियों को तीन दिन का पीसीआर
– वरुड निवासी बेटे ने राजस्थान के मेहंदीपुर में पत्थर से कुचलकर अपने पिता को मार डाला, मानसिक इलाज कराए जाने से था परेशान
– रोशन नगर में शॉर्ट सर्क्रिट से मकान जला
– अमरावती से मुंबई भेजे गए 67 लाख रुपए पुलिस ने पकडे, कमलेश शाह का नाम आया सामने
11 फरवरी
– पति के विरह में पत्नी की भी मौत, साथ में निकाली गई अंतिम यात्रा, 65 साल का था वैवाहिक जीवन, चांदूर बाजार का मामला
– विधायक बच्चू कडू को दो माह की सजा, हलफनामे में संपत्ति छिपाने का मामला, चांदूर बाजार कोर्ट का फैसला, तुरंत जमानत भी मिली
14 फरवरी
– श्रीनाथ परिवार राजस्थान में हादसे का शिकार, पति-पत्नी सहित विवाहित बेटी की मौत, दामाद व नातीन घायल
– तिवसा में 2 नाबालिगों की अश्लील वीडियो वायरल, 3 पकडे गए.
– बिस्मिला नगर में पुराने विवाद के चलते अजमत खान का मर्डर, 2 आरोपी तुरंत गिरफ्तार
15 फरवरी
– होटल कन्हैया में तोडफोड, संचालक व स्टाफ के साथ मारपीट
– लालखडी निवासी 13 वर्षीय मो. फाजील की पानी के गड्डे में डूबने से मौत
16 फरवरी
– एफडीए की जयस्तंभ चौक पर कार्रवाई, बे्रड-पकोडा की दुकान से कामोत्तेजक दवाईयों की विक्री उजागर
17 फरवरी
– मनपा आमसभा में हंगामा व मारपीट, बसपा गुट नेता चेतन पवार व एमआईएम गुट नेता अ. नाजीम भिडे
– विमल डिजिटल लैब पर जीएसटी का छापा
18 फरवरी
– रहाटगांव राजूरा बेडा मार्ग पर आकाश खिराडे नामक कुख्यात गुंडे की हत्या, खिराडे के दो साथी घायल. प्रेमी युगल को घेरने गए थे, दांव उलटा पडा.
– परतवाडा की महिला के साथ 63 हजार की ऑनलाइन ठगबाजी करने वाला शेख तसलीम गुजरात से गिरफ्तार
19 फरवरी
– बेहद तनाव और कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच मनी शिवजयंती
21 फरवरी
– 2 स्ट्रोन क्रशर पर 2 करोड का जुर्माना, मासोद के संभाजी क्रशर व पिंपलविहिर के खत्री क्रेशर पर कार्रवाई
– वलगांव में जीजा को 2 सालों ने भाले से गोदकर मार डाला
22 फरवरी
– औरंगपुरा के जोडमोड में बॉडी बिल्डिंग के इंजेक्शन बेचने वाला गिरफ्तार
23 फरवरी
– परतवाडा के प्रेमी युगल की रक्तरंगीत लाशे अंजनगांव मार्ग के पांढरी स्थित खेत के मकान से हुई बरामद. मामले को लेकर सनसनी और संदेह
– परतवाडा में जिप शाला की छत का मलबा गिरने से छात्रा घायल
– राजापेठ आरओबी पर शिवप्रतिमा स्थापित करने को लेकर मचे हंगामें के बाद 15 दिन पश्चात विधायक राणा लौटे शहर, जुलूस में हुए शामिल, गश खाकर गिरे.
25 फरवरी
– रहाटगांव के पास नाले में पलट गई बस, ड्राईवर को चक्कर आने के चलते हादसा
– दर्यापुर से लापता छोटे भाई को खोजने निकले बडे भाई की अमरावती में मौत, माया नगर टर्निंग प्वॉईंट पर हुआ हादसा.
– परभणी से मेलघाट के 3 मजदूरों की रिहाई, बंधुआ बनाकर रखा गया था
26 फरवरी
– धारणी में 4.50 लाख रुपए की लूट, व्यापारी का बैग उडाया
28 फरवरी
– तिवसा के तीन युवकों की पछमडी के पास सडक हादसे में मौत- मार्च –
1 मार्च
– युक्रेन से अमरावती के छात्र-छात्राओं की हुई सुरक्षित घर वापसी
– राजापेठ उडान पुल का नाम व धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज उडानपुल
– तलवेल की दो बैंकों में डाके का प्रयास सीसीटीवी में कैद हुए चोर
2 मार्च
– अमरावती पूरी तरह से कोविड प्रतिबंध मुक्त.
3 मार्च
– कोर्ट मैरेज से खफा माता-पिता ने बेटी को किया कैद, वलगांव पुलिस ने छूडाया.
– रेल्वे में चोरी करने वाला गिरोह पकडा गया.
4 मार्च
– गणेडीवाल लेआउट में 14 वर्षीय छात्र ने लगाई फांसी
– 2 साल बाद पहली बार कक्ष 12 वीं की ऑफलाइन परीक्षा शुरु, अंग्रेजी के पहले पर्चे में ही भारी गडबडी.
5 मार्च
– धारणी व अचलपुर में शिवपींड व नंदी के दुध पीने की अफवाह.
– स्याही फेंक मामले में विधायक राणा को मिली जमानत.
8 मार्च
– मनपा पार्षदों का कार्यकाल खत्म, आखिरी दिन पदाधिकारियों व पार्षदों की काम निपटाने भागमभाग.
9 मार्च
– मनपा में प्रशासक राज शुरु, आयुक्त आष्टीकर बने प्रशासक.
16 मार्च
– धारणी के बिजू धावडी में महिला की रक्तरंजीत लाश मिली.
– तिवसा मंडी के पूर्व संचालक संजय वानखडे की फांसी लगाकर आत्महत्या.
– किरण नगर मेें मिर्गी आकर नाले में गिरी महिला, मौत हुई.
– जोशी मार्केट में राडा, बोर्ड लगाने को लेकर भिडे 2 व्यापारी
19 मार्च
– परतवाडा के कुंभी वाघोली मेंं फगवा मांगने पर मर्डर
– रोशन नगर में गैंगवार, 2 घायल, 8 नामजद.
– खंडेलवाल नगर में खेत मालिक ने नौकर के गले पर दराती मारकर की हत्या.
– जिला परिषद में भी शुरु हुआ प्रशासक राज
– दाभा फैक्टरी में लगी भीषण आग, काफी बडा नुकसान
22 मार्च
– धारणी के बासपानी में 13 माह की बच्ची की कैनल में डूबकर मौत, खेती की झोपडी से खेलते हुए गई थी नहर के पास.
– चांदूर रेल्वे के मांजरखेड चिचाटी में पुलिस कर्मी की हत्या करने वाले दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा.
23 मार्च
– तिहरी उम्रकैद की सजा काट रहा हत्यारोपी अमरावती सेंटल जेल से पैरोल पर छूटने के बाद फरार.
– परतवाडा में चाकू की नोक पर सुपरवाईजर का अपहरण, 5 युवक गिरफ्तार.
24 मार्च
– प्रेमचंद कुकरेजा पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष बने.
26 मार्च
– जिला बैंक में उजागर 3.39 करोड रुपए के कमिशन मामले में 11 लोगों के खिलाफ दायर एफआईआर खारिज.
– नाबालिग से जबरन विवाह का स्टैम्प लिखवाने के मामले में पति-पत्नी नामजद.
29 मार्च
– राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष पद पर अनिल अग्रवाल लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से निर्वाचित.
30 मार्च
– आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा, 3 गिरफ्तार
31 मार्च
– जायका मोर्ट्स में 8 लाख रुपयों की चोरी
– जिला वकील संघ के चुनाव हुए