अमरावतीमुख्य समाचार

पहली बारिश : ब्राह्मणवाडा, शिरजगांव, वर्‍हा, मोझरी मंडल में अतिवृष्टी

24 घंटे में 24.3 मिली मिटर बारिश

* 13 मंडलों में 45 मिली मिटर से अधिक वर्षा
अमरावती/दि.20- शनिवार व रविवार को जिले में इस वर्ष के मानसून की पहली दमदार बारिश बरसी. जिले के ब्राह्मणवाडा थडी, शिरजगांव कसबा, मोझरी व वर्‍हा मंडल में अतिवृष्टी हुई. विगत 24 घंटों में जिले में 24.3 मिली मिटर बारिश दर्ज हुई है. शनिवार की सुबह 11 बजे जिले में इस वर्ष के मानसून की पहली दमदार बारिश हुई. पश्चात रविवार को जिले में जोरदार बारिश ने दस्तक दी. जिले के 13 मंडलों में 45 मिली मिटर से अधिक बारिश दर्ज हुई है. जिले के ब्राह्मणवाडा थडी मंडल में सर्वाधिक 107.5 मिली मिटर बारिश बरसी है.
शनिवार की सुबह से ही जिले में बारिश पुरक स्थिति बनी थी. शनिवार की सुबह शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में पहली बारिश बरसी और रुक-रुककर सर्वत्र बारिश होती रही. लेकिन रविवार की सुबह जिले में सर्वत्र दमदार बारिश का आगमन हुआ. जिसमें अमरावती, चिखलदरा, धारणी, तिवसा, चांदूर बाजार व मोर्शी इन 6 तहसीलों में समाधानकारक बारिश दर्ज हुई. लेकिन धामणगांव रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर रेल्वे, भातकुली तहसील में अपेक्षा अनुरुप बारिश नहीं हुई है. धामणगांव रेल्वे तहसील में विगत 24 घंटे में सबसे कम 2.5 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई.

* मानसून का मृग नक्षत्र सुखा ही गया
इस वर्ष मानसून का पहला मृग नक्षत्र सुखा गया. जून महिने में औसतन 92.3 मिली मिटर बारिश की अपेक्षा थी, लेकिन अब तक समाधानकारक बारिश नहीं बरसी है. विगत वर्ष जून महिने में 168.9 मिली मिटर बारिश दर्ज हुई थी. उस तुलना में इस वर्ष मृग नक्षत्र सुखा ही गया. जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घंटे में जिले में 24.3 मिली मिटर बारिश बरसी है.

Related Articles

Back to top button