अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहले राउंड का नतीजा सुबह 8 बजे

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

* 8.30 बजे से ईवीएम पर मतगणना, 9 बजे से रुझान
अमरावती/दि.29 – आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवे एवं अंतिम चरण में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी. जिसके तीन दिन बाद यानि 4 जून को मतगणना होगी. इसे लेकर समूचे देश में अभी से बेहद उत्सुकता वाला माहौल देखा जा रहा है. साथ ही हर कोई यह जानना चाह रहा है कि, 4 जून को मतगणना कब से शुरु होगी और पहला चुनावी रुझान व नतीजा कितने बजे सामने आएगा. इसे लेकर स्थानीय जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी व जिलाधीश कार्यालय द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है.
इस जानकारी के मुताबिक आगामी 4 जून को सुबह 7 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरु होगी. जिसके तहत सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट यानि डाक मतों की गिनती करते हुए उसके आंकडे जारी किये जाएंगे. यानि मतगणना का सबसे पहले रुझान सुबह 8 बजे ही हाथ में आ जाएगा. इसके उपरान्त 8.30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटींग मशीनों में दर्ज मतदान की गिनती का पहला राउंड शुरु होगा और सुबह 9 बजे ईवीएम मशीनों की मतगणना के पहले राउंड का नतीजा घोषित किया जाएगा. इसके उपरान्त जैसे-जैसे राउंड दर राउंड वोटों की गिनती पूरी होती जाएगी. वैसे-वैसे प्रत्येक राउंड के आंकडे घोषित किये जाएंगे. हर विधानसभा क्षेत्र हेतु 8-8 टेबल लगाये गये है. जहां पर 18 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी.
जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय के मुताबिक आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए तमाम तैयारियां पूरी हो गई है तथा मतगणना से ठीक एक दिन पहले सोमवार 3 जून को इस काम की रंगीत तालीम यानि कलर ड्रेस रिहर्सल की जाएगी.

Related Articles

Back to top button