पहला सावन सोमवार, शिवालयों में उमडे भक्त
सर्वत्र हर-हर महादेव और श्री शिवाय नमस्तुभ्यम की गूंज
* गडगडेश्वर, सिद्धेश्वर, संक्रेश्वर, सोमेश्वर सभी मंदिरों में पूजा, अभिषेक
अमरावती/दि.10 – इस बार दो सावन मास होने से शिवभक्तों का उत्साह जोरदार दिखाई पड रहा. आज पहला सावन सोमवार रहने से शहर के प्रसिद्ध गडगडेश्वर, सिद्धेश्वर, संक्रेश्वर, सोमेश्वर सभी मंदिरों में पूजा, अभिषेक की धूम रही. ऐसे ही हर-हर महादेव तथा ओम नम:शिवाय का जयकारा रहा. बालगोपाल के साथ छोटे-बडे सभी शिव आराधना में लीन नजर आए. शिवालयों में श्रृंगार किया गया. हर-हर महादेव, हर शिव ओमकारा जैसी आरती की गूंज सभी ओर सुनाई पड रही थी.
* तपोवनेश्वर में अखंड चावल अर्पित
हिंदी भाषियों का श्रवण मास प्रारंभ हो गया है. सोमवार को पहला श्रावण सोमवार तपोनेश्वर मंदिर में शिव आराधना का सिलसिला दिन चढने के साथ ही बढता चला गया. शिव भक्तों की भक्ति चरण सीमा पर रही. जिस शहर और परिसर के शिवाय में भक्ति दर्शनार्थी उमड रहे थे. इसी श्रृंखला में शहर के चांदूर रेल्वे स्थित प्रसिद्ध तपोनेश्वर का जयकारा लगाकर भक्त रुद्राभिषेक और आराधना कर रहे हैं. सद्गुरु योगीराज सीताराम बाबा महाराज द्बारा स्थापित मंदिर में आचार्य आत्माराम शास्त्री बडे सबेरे 5 बजे, शाम 7 बजे और रात्रि 11 बजे मंत्रोच्चार कर गणेश पूजन, दीप पूजन, नंदी पूजन तथा दिन में तीन बार महारुद्र अभिषेक किया जाता है. आज सावन सोमवार उपलक्ष्य अखंड चावल अर्पित कर चावल से ही तपोनेश्वर शिवलिंग का श्रृंगार किया गया. भक्तों का सबेरे से ही रेला उमडा था. रामचंद्र गुप्ता, अनिल साहू, रवि पंजाबी, श्रीकांत गुप्ता, सुनील साहू, हरिश साहू, क्रिष्णा साहू, कपिल जतारिया, मंगेश जतारिया आदि भोले के भक्त उपस्थित थे.
* गडगडेश्वर का श्रृंगार
गडगडेश्वर का श्रृंगार सभी का ध्यान खींच रहा है. वहां बडी संख्या में शिव भक्त उमडते है. आज देवीलाल सुवालका, सुजल खरारे, रमेश कपीले, चंदन भैया, विजया खैरकर, पूजा सोलंकी, अभिलाषा अग्रवाल, आरती ताई, उषा बुंदेले, लच्छू बुंदेले, धनंजय मामा, आकाश सावरकर, अजय परमार, अमोल राठी की टीम ने श्रृंगार किया. श्रीकिसन व्यास सहित अनेक भाविक दर्शन हेतु उमडे थे.
* संक्रेश्वर मंदिर में अभिषेक, पूजन
संक्रेश्वर भक्त मंडल द्बारा तडके 4 बजे से महादेव की पूजा, अभिषेक किया जा रहा है. बडी संख्या में क्षेत्र के युवा उमडते हैं. ऐसे ही संध्या समय विशेष पूजन और अभिषेक एवं अद्भुत श्रृंगार भाविक बडे उत्साह एवं चाव से कर रहे हैं. सबेरे की अभिषेक, आरती में विक्रम सोनी, अमन दायमा, सागर ठाकुर, सचिन शर्मा, हर्षिता दायमा, जोगिया ठाकुर, मर्यादा शर्मा, प्रीति सोनी, लता सोडिया, गोविंदजी दायमा और सभी शिवभक्त सम्मेलित है.