पहले श्रावण सोमवार पर साबुदाणे की खिचडी का महाप्रसाद
धारणी के भुतेश्वर महादेव मंदिर में हुआ भंडारा
* हिंदी व मराठी श्रावण के छह सोमवार आयोजित होगा कार्यक्रम
धारणी/ दि.19 – धारणी के भुतेश्वर महादेव मंदिर में कल से शुरु हुए हिंदी श्रावण सोमवार के अवसर पर मंदिर प्रांगण में गौरव जोशी व सूरज मालविय की ओर से विशाल भंडारा आयोजित कर भक्तों में साबुदाणे की खिचडी का महाप्रसाद वितरित किया गया. इसके लिए नेहरु नगर मित्रमंडल का सहयोग मिला. हिंदी व मराठी ऐसे शेष 6 सोमवार साबुदाणे की खिचडी का वितरण किया जाएगा.
कई वर्षों से चली आ रही श्रावण मास की यह परंपरा इस वर्ष भी कायम रखी गई. सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुसलाधार बारिश के बीच भोलेनाथ के जयकारे, शिवमहामंत्र का जाप, भजन के साथ भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया. इस धर्ममय कार्यक्रम में महाप्रसाद वितरण के लिए नेहरु नगर मित्रमंडल के सुरेंद्र बुंदेले, प्रमोद जोशी, अजय घन, नारु मांजरेकर, सुरेंद्र मांजरेकर, सोनू महाजन, पिंटू पटेल, राजू परिहार, संतोष चौबे, जमुनाबाई चौबे, सुनील रुद्रे, गोल्डी बुलबुले, जतीन पटेल, बंटी जोशी, सूरज मालविय, वंदना जावरकर, निशा रुद्रे, नंदा गुप्ता, कोमल घन, हलवाई में हरिकिसन मावसकर, गोपाल नागले का योगदान रहा.