* 30 हजार महिला वोटर्स का पंजीयन
अमरावती/दि.30– दो माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची अगले तीन दिनों में प्रकाशित की जायेगी. इसके बाद भी वोटर लिस्ट में नाम लिखाने के लिए तहसील और अन्य स्थानों पर चुनाव विभाग शिविर लगायेगा. फिलहाल तो लोकसभा चुनाव के मुकाबले जिले की 8 विधानसभा सीटों में 55565 नये वोटर्स पंजीकृत होने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि 30 हजार से अधिक महिला वोटर्स का पंजीयन हुआ है. जिसके अलावा 7 किन्नर वोटर भी हैं.
* नहीं डाल पाए थे वोट
मुहीम शुरू करते समय लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं के नाम को लेकर लगभग सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारी गडबडी हुई. मतदाता सूची में अनेको के नाम गायब थे. तो बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में रहनेवाले सैकडो मतदाताओं के नाम अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सूची में शामिल हुए थे. हजारों मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुंचे., लेकिन सूची में गडबडी के कारण वे मतदान नहीं कर पाए थे.े इस कारण जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने जिले की मतदाता सूची को विधानसभा पर अपडेट करते समय नए मतदाताओं के नाम पंजीयन करने के साथ ही लोकसभा चुनाव में गडबडी हुई थी. लोकसभा चुनाव के मतदान बाद जिला प्रशासन द्बारा फिर मतदाता पंजीयन मुहीम छेडी गई.
* प्रारूप सूची के बाद मतदान केंद्रों में लगेंगे कैम्प
मतदाता सूची को अपडेट करने का काम और नए मतदाता पंजीयन का काम विधानसभा चुनाव के नामांकन पर्चे दाखिल करने के अंतिम दिन तक चलता है. इस कारण 2 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची घोषित होने के बाद भी नए मतदाताओं के नाम पंजीयन के लिए हर विधानसभावार संबंधित मतदान केन्द्र, शाला- महाविद्यालय, बाडी, बस्ती, तांडे, बेडा आदि जगह पर नए मतदाताओं के नाम पंजीयन के लिए विशेष कैम्प लगाए जाएंगे.
लोस चुनाव के बाद अब तक कुल मतदाता
विधानसभा पुरूष महिला तृतीय कुल
धामणगांव रेलवे 157192 151965 02 309159
बडनेरा 175149 169792 43 344984
अमरावती 181804 175437 26 357267
तिवसा 147446 139122 02 286570
दर्यापुर 155969 145776 04 301749
मेलघाट 149962 139114 10 289086
अचलपुर 145443 137328 05 282776
मोर्शी 146220 137036 01 283257
कुल 1259185 1195570 93 2454848
* 55 दिनों में बढे विधानसभा वार मतदाता
विधानसभा पुरूष महिला तृतीय कुल
धामणगांव रे. 1386 18 00 3243
बडनेरा 4846 5416 02 10264
अमरावती 8334 10270 02 18606
तिवसा 2032 2630 00 4662
दर्यापुर 1809 2543 02 4354
मेलघाट 2316 3017 01 5334
अचलपुर 1957 2377 00 4334
मोर्शी 1980 2788 00 4768
कुल 24660 30898 07 55565