अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में पहला महिला वारंट पथक

सीपी रेड्डी और डीसीपी पाटिल के निर्देश पर गठन

* 5 महिला कर्मियों पर जिम्मेदारी
अमरावती/दि. 26 – आयुक्तालय क्षेत्र में केवल महिला वारंट स्क्वॉड का पहली बार गठन किया गया है. फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत लता उईके को इस पथक का इंचार्ज बनाते हुए सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और डीसीपी सागर पाटिल के निर्देश पर वांछित आरोपियों की धरपकड के लिए कहा गया है. थाना क्षेत्र में पहले ही पुरुष पथक भी इस प्रकार की कार्रवाई कर रहा है. हाल ही में तीन दिनों के अंदर विभिन्न मामलो के 21 वांछित आरोपियों को इस दल ने पकडकर सलाखों के पीछे धकेल दिया है. बडी संख्या में वांछित आरोपियों की धरपकड तेज हो जाने का दावा किया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, महिला वारंट विशेष पथक प्रमुख लता उईके की पांच महिलाओं की टीम अन्य जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करेगी. उसी प्रकार वारंट के आरोपियों को भी पता लगाकर थाने में लाएगी. महिला पथक के कारण पुलिस के काम में तेजी आने का दावा किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button