अमरावतीमहाराष्ट्रविदर्भ

मछलीमार की ४८ घंटे बाद मिली लाश

बेंबला नदी में युवक बह जाने का मामला

प्रतिनिधि/ दि.१८ नांदगांव खंडेश्वर– बाढ के पानी से उफान पर रहने वाली बेंबला नदी में अपने दो मित्रों के साथ मछली पकडने गया एक युवक पानी की तेज बहाव में बह गया. यह घटना तहसील के शेलु नटवा गांव में बीते बुधवार की दोपहर घटी तब से उसकी तलाश की जा रही थी. आखिर ४८ घंटे की कडी मेहनत के बाद रेस््नयू टीम ने उस युवक की लाश खोज निकाली. नितीन गणपतराव शेंडे (३५, शेलु नटवा) यह बेंबला नदी की बाढ में बह जाने के कारण मरने वाले व्यक्ति का नाम है. जानकारी के अनुसार नितीन शेंडे बुधवार की दोपहर २ बजे अपने दो दोस्तों के साथ रोजाना की तरह गांव के समीप से बह रही बेंबला नदी में मछली पकडने गया. मगर नदी में बाढ का पानी उफान पर था. इस दौरान नितीन और उसका दोस्त नदी के पानी में उतरा. मगर नितीन शेंडे पानी के तेज बहाव में बह गया. यह देखकर घबराए दोनों दोस्त भागते हुए गांव में गए और गांव के पुलिस पटेल को घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही पुलिस पटेल ने तहसीलदार व पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी. पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंची. देर शाम तक काफी ढुंढने का प्रयास किया गया मगर नितीन की लाश नहीं मिली. रात में काफी अंधेरा हो चुका था, इस वजह से रात में खोज अभियान बंद किया. दूसरे दिन अमरावती जिला आपातकालिन विभाग की रेस्क्यू  टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम मोटर बोट व अन्य सुरक्षा सामग्री के साथ घटनास्थल पहुंचे और इसके बाद खोज अभियान शुरु किया गया परंतु नदी में काफी पानी और तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू टीम को खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडा था. आखिर ४८ घंटे के बाद जब बाढ का पानी कुछ हद तक उतर गया तब नितीन शेंडे की लाश दिखाई दी. लाश निकालने के बाद नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की रेस्क्यू टीम ने चार किलोमीटर तक उसकी लाश खोजी. इस काम में रेस्क्यू टीम के सुरेंद्र रामेकर, योगेश गाडगे, हेमंत सरकटे, कौस्तुभ वैद्य, देवानंद भुजाडे, अर्जुन सुंदरडे, दिपक डोलस, संदीप पाटिल, उदय मोरे, प्रफुल्ल भुसारी, अजय आठवले, राजेंद्र शहाकार, मेहश मंडाले, वहीद शेख आदि का समावेश है. बताया जाता है कि नितीन के पीछे पहले पत्नी के एक पुत्र, एक पुत्री व दूसरे पत्नी की एक पुत्री व पत्नी ऐसा भरापुरा परिवार है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button