अमरावतीमुख्य समाचार

मत्स्य विकास संचालक पंकजकुमार ने किया बडनेरा फिशरीज हब का मुआयना

अमरावती/ दि.12 – फिशरीज हब कॉर्पोरेशन के संचालक पंकजकुमार ने आज अमरावती पहुंचकर स्थानीय मनपा व्दारा बडनेरा में साकार किये जा रहे फिशरीज हब प्रकल्प का मुआयना किया. साथ ही इस प्रकल्प के कामकाज को लेकर समाधान व्यक्त किया. आईएएस अधिकारी रहने वाले संचालक पंकज कुमार का मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने स्वागत करते हुए इस प्रकल्प के बारे में जानकारी दी.
बता दे कि, यह प्रकल्प 21.82 करोड रुपयों की लागत से साकार हो रहा है. जिसके लिए पांचों जिलों के मत्स्य व्यवसाय को गति मिलेगी. इस प्रकल्प में ऑईस स्टोरेज की सुविधा रहने के चलते एक महिने तक मछलियां ताजी रहेगी. फिलहाल यहां चल रहे कामों में 30 होलसेल व रिटेल दुकानों वाले मार्केट, फिश ड्रेसिंग सेंटर, ऑईस प्लाँट, ईटीपी, बैंक व एटीएम, कैंटीन तथा शौचालय व विद्युतिकरण के कामों का समावेश है. इन सभी कामों की गुणवत्ता को लेकर संचालक पंकज कुमार ने समाधान जताया. इस अवसर पर मनपा के सभी अधिकारी, शहर अभियंता, कार्यकारी अभियंता-1, पशुवैद्यकीय अधिकारी व उपअभियंता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button