अमरावतीमुख्य समाचार

फिटनेस क्वीन विद्या धांडे बनी मिस इंडिया

आगरा में जीता स्वर्णपदक व खिताब

अमरावती/दि.13– विगत 8 से 10 अप्रैल तक इंडियन बॉडी बिल्डींग फेडरेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजीत बॉडी बिल्डींग की राष्ट्रीय स्पर्धा में अमरावती की फिटनेस क्वीन विद्या राजू धांडे ने वूमेन फिजिक कैटेगिरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड पदक हासिल किया और मिस इंडिया का खिताब जीता.
बता दें कि, विगत 8 से 10 अप्रैल तक आगरा में 55 वीं ज्यूनियर नैशनल बॉडी बिल्डींग चैम्पियनशिप, 21 वीं मास्टर्स नैशनल बॉडी बिल्डींग चैम्पियनशिप, 12 वीं दिव्यांग नैशनल बॉडी बिल्डींग चैम्पियनशिप तथा 3 री वूमन्स नैशनल फिजीक चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें फिटनेस क्वीन के तौर पर विख्यात रहनेवाली और अब तक कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में खिताब जीत चुकी विद्या राजू धांडे ने भी हिस्सा लिया और बेहतरीन शरीरयष्टी व भावमुद्राओं का प्रदर्शन करते हुए वूमन फिजीक कैटेगिरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस इंडिया का खिताब जीता. पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में अनेकों गणमान्यों ने विद्या धांडे का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी. साथ ही यह खिताब जीतने पर अमरावती शहर सहित जिले में फिटनेस क्वीन विद्या धांडे की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.

Back to top button