अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ट्रैफिक सिपाही के लिए पांच एसी बूथ लगे

बैठने और माइक का भी बढिया प्रबंध

* चुनिंदा चौरस्तों पर ड्यूटी थोडी सहज
अमरावती/दि.24 – सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने आसमान से बरसती आग को देखते हुए अपने यातायात सिपाहियों की सुविधार्थ उपराजधानी नागपुर की तर्ज पर अमरावती में तत्काल पांच एसी ट्रैफिक बूथ इंस्टॉल करवाए हैं. इससे सिपाहियों को गर्मी की लू नहीं सहनी पडेगी और वे अपना काम भी बराबर कर सकेंगे. अमरावती में गर्ल्स हाईस्कूल चौक, पंचवटी, वेलकम पॉइंट, राजकमल और राजापेठ के व्यस्ततम चौराहों पर यह बूथ लगाए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, बढती धूप को देखते हुए सिग्नल टाइमिंग में लोगों को राहत दी गई है. उसी प्रकार चौराहों पर ग्रीन नेट भी लगाई गई है. इसके अलावा यातायात सुचारु और दुर्घटनारहित रखने के लिए एसी बूथ लगाए गए है. चौराहों के पास एसी बूथ के लिए खास चबूतरे बनाए गए और उन्हें इंस्टॉल किया गया.

Back to top button