अमरावती

पांच आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

बेंगलोर बेकरी में तोडफोड करने का मामला

परतवाडा/ दि.23 – शहर के साप्ताहिक बाजार नर्सिंग मंदिर परिसर स्थित बेंगलोर बेकरी में कुछ लोगों ने दिनदहाडे घुसकर मुफ्त में केक मांगने पर दुकानदार व्दारा मना करने के बाद दुकान मालिक और कर्मचारियों पर हमला किया, इतना ही नहीं तो दुकान में तोडफोड मचाया. यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस कस्टडी के बाद अदालत ने पांचों आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये.
बता दें कि , 17 अप्रैल को परतवाडा शहर के मदन महल स्थित सिटी पैलेस से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें शुभम बम उर्फ विजय नंदलाल नंदवंशी व रोशन उर्फ मित्तल सोहानलाल अग्रवाल का समावेश है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों से प्राप्त्ा जानकारी के दूसरे दिन 18 अप्रैल को शहर के अलग-अलग क्षेत्र से अजय उर्फ लखन धनराज वानखडे, विशाल मंडले, विशाल उर्फ अड्डा श्याम खडसे को गिरफ्तार किया गया. अदालत से मिली पुलिस कस्टडी के बाद आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया गया. अदालत ने पांचोें आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये.

Back to top button