पांच आरोपी 2 वर्ष के लिए शहर व जिले से तडीपार
फे्रजरपुरा के तीन, गाडगे नगर का एक व नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के एक का समावेश
* पिछले 15 दिनों में 12 आरोपियों को किया तडीपार
अमरावती/ दि. 19- आगामी नवदुर्गोत्सव व अन्य महत्वपूर्ण त्योैहार शांति व आनंद के साथ मनाया जाए, शहर का कानून व सुव्यवस्था बरकरार रहे, इस दृष्टि से पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने पुलिस थाना स्तर पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा लेकर सक्रीय आरोपियों को तडीपार करने के निर्देश दिये. जिसके अनुसार फे्रजरपुरा के तीन, गाडगे नगर के एक और नांदगांंव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र से एक आरोपी को तडीपार किया गया. पिछले 15 दिनों में 12 आरोपी दो वर्ष के लिए शहर व जिले से तडीपार किये है. प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया फिलहाल शुरु है.
राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के उत्तम नगर में रहने वाला अश्विन उर्फ आशु विजय रामटेके (19), यशोदानगर नंबर 1 निवासी शुभम बाबाराव देवलेकर (22), यशोदानगर नं. 2 निवासी कुंदन हरिश्चंद्र शिरकरे (22), गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के छत्रसाल नगर निवासी जितेंद्र उर्फ जितू बालु काले (35), नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के जलका शहापुर निवसाी राहुल रविंद्र भुरभुरे (30), यह पांचों तडीपार किये गए आरोपियों के नाम है. आज उन पांचों आरोपियों को शहर व जिले से दो वर्ष के लिए तडीपार किया गया है. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर संबंधित पुलिस थाने से आरोपियों के तडीपारी का प्रस्ताव दिया गया था. पुलिस थाना निहाय सक्रीय आरोपियों की सूची बनाकर आगे और आरोपियों को तडीपार किया जाएगा, ऐसी भी जानकारी पुलिस आयुक्तालय व्दारा जारी प्रेस विज्ञप्ती में दी गई.