दर्यापुर में सराफा दुकान लुटनेवाले पांच आरोपी धरे गए

ग्रामीण अपराध शाखा ने जालना जाकर चारों को लिया हिरासत में

* साढे 14 लाख रुपयों का माल भी किया बरामद
अमरावती/दि.19 – विगत 9 मई को दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बनोसा निवासी रमेश महादेव लोणकर (58) की विक्रम ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान का शटर व ताला तोडकर अज्ञात लोगों ने साढे पांच लाख रुपए नकद सहित सोने व चांदी के आभूषण मिलाकर 77 लाख 69 हजार 500 रुपयों के माल की चोरी कर ली थी. इस मामले की जांच-पडताल करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने गत रोज जालना में रहनेवाले चार कुख्यात व पेशेवर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. वहीं आज बुलढाणा जिले से दिलीप चव्हाण नामक पांचवें आरोपी को भी पकडा गया. जिन्होंने विक्रम ज्वेलर्स में हुई चोरी की कबूली देने के साथ ही खामगांव (बुलढाणा), माजलगांव (बीड) नेपानगर (मध्य प्रदेश) में भी सेंधमारी किए जाने को लेकर कबूली दी है. इन चारों अपराधियों के पास से ग्रामीण पुलिस ने नकद 59 हजार 500 रुपए एवं 5 लाख 9 हजार रुपए मूल्य सोने व चांदी के आभूषण सहित वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार व दो मोबाइल ऐसे कुल 14 लाख 47 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया. जिसके बाद पांचों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए दर्यापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बनोसा परिसर निवासी रमेश लोणकर का जिनिंग मार्केट में विक्रम ज्वेलर्स नामक सराफा प्रतिष्ठान है और दुकान के पीछे ही उनका घर भी है. 8 मई को सुबह हमेशा की तरह अपनी दुकान खोलने के बाद रमेश लोणकर ने अपनी दुकान को रात करीब साढे 9 बजे बंद किया था और दुकान बंद करते समय 760 ग्राम सोने व 12 किलो 800 ग्राम चांदी सहित साढे पांच लाख रुपए नकद दुकान के भीतर रखे थे. अगले दिन 9 मई की सुबह रमेश लोणकर जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें दुकान का शटर टूटा हुआ दिखाई दिया और दुकान के भीतर पूरा साजो सामान अस्तव्यस्त पडा था. साथ ही नकद रकम सहित सोने-चांदी के आभूषण नदारद थे. जिसके चलते रमेश लोणकर ने तुरंत ही दर्यापुर पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालते हुए जांच शुरु की. इस दौरान मामले की समांतर जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने तकनीकी आधार पर पडताल करने के साथ-साथ अपने मुखबिरों को भी काम पर लगाया तो पता चला कि, इस वारदात के पीछे जालना के रहनेवाले पेशेवर चोरों के कुख्यात गिरोह का हाथ है. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गत रोज जालना पहुंचकर सुरेश अशोक मोरे (30, लालबाग), विजय कैलाश खडे (30, कन्हैया नगर), गोलू भीमराव निकालजे (30, राजीव गांधी नगर) व कृष्णा हरिचंद गायकवाड (31, खरफोडी) को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चुराए गए माल सहित वारदात में प्रयुक्त वाहन व मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. वहीं आज बुलढाणा शहर से दिलीप चव्हाण नामक पांचवा आरोपी भी धरा गया.
यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार, पीएसआई नितिन इंगोले, तसलीम शेख व मुलचंद भांबूरकर, पोहेकां सुनील महात्मे, सैयद अजमत, सुधीर बावने, नीलेश डांगोरे, चेतन दुबे, युवराज मानमोटे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्निल तंवर, श्याम सोनवने, सागर नाठे, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन म्हसांगे, दिनेश कनोजिया, चालक पोहेकां प्रज्वल राऊत, हर्षद घुगे व संजय प्रधान मता ग्रामीण साईबर सेल के पोहेकां सागर धापड, शिवा शिरसाठ, चेतन गुल्हाने, विकास अंजीकर द्वारा की गई.
* जेल में रहते समय हुई थी आरोपियों की पहचान
छुटते ही एक माह में कई वारदातों को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक इस वारदात में पकडे गए आरोपियों की एक-दूसरे के साथ जेल में रहते समय जान-पहचान हुई थी और जेल से छुटते ही आरोपियों ने बीड के माजलगांव व मध्य प्रदेश के नेफानगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. साथ ही वे अंजनगांव सुर्जी पहुंचे. जहां पर उन्होंने रेकी करते हुए चोरी करने का इरादा भी किया. लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग ज्यादा रहने के चलते वे सभी लोग मुर्तिजापुर जाने हेतु निकले और मुर्तिजापुर जाते समय उनकी नजर दर्यापुर वे बनोसा स्थित विक्रम ज्वेलर्स पर पडी. जहां पर इन्होंने 8 मई की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा माल लेकर फरार हो गए.

Back to top button