अमरावती

पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

गाडगे नगर पुलिस की सफलता

प्रतिनिधि/ दि.२१

अमरावती– विभिन्न अपराधों में पिछले कुछ माह से फरार आरोपियों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी. आखिर आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में गाडगे नगर पुलिसको सफलता हासिल हुई. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार गाडगे नगर के थानेदार मनीष ठाकरे ने अवैध तरीके से चल रहे व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम तैयार की. उस टीम ने आज सुबह ६ बजे पेट्रोqलग कर आरोपी सुरेश छाडू निखरे (लक्ष्मीनगर) व सुरज सुखदेव प्रसाद मिश्रा (विलास नगर) के घर छापा मारा. यहां से पुलिस ने २ हजार ५२० रुपए कीमत की ४२ बोतल देशी शराब बरामद की. इसी तरह दो माह पूर्व qवटेज बार में चोरी करने वाले सुनील वानखडे (शेगांव, अमरावती), नितीन टिकले को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दो माह से फरार मंगेश उर्फ सोन्या भीमराव चांदुरकर को रहाटगांव रोड से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. यह कार्रवाई थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस हेडकाँस्टेबल शेखर गेडाम, सुभाष पाटिल, सतीश देशमुख, विशाल वाक्पांजर, रोशन वèहाडे की टीम ने की.

Back to top button