संघ व भाजपा पदाधिकारियों की साढे पांच घंटे बैठक
देवेंद्र फडणवीस व चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति
नागपुर/दि. 16– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारती जनता पार्टी के पदाधिकारियों की समन्वय बैठक का सोमवार 15 जनवरी को आयोजन किया गया था. रेशीमबाग के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में हुई यह बैठक साढे पांच घंटे से अधिक समय तक चली. इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
सोमवार को सुबह 9.30 बजे के दौरान इस बैठक की शुरुआत हुई. इस बैठक में सर्वप्रथम विदर्भ के संगठन विस्तार व नियोजन पर मंथन हुआ. पिछले वर्ष में ठहराया गया लक्ष्य व हुए काम का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया. पश्चात महागठबंधन के घटक दलों से किए जाने वाले सीटों के बंटवारे, संभावित प्रभावी उम्मीदवार की जानकारी भाजपा नेताओं व्दारा दी गई. केवल लोकसभा ही नहीं विधानसभा चुनाव में किस निर्वाचन क्षेत्र में नए उम्मीदवार दिए जा सकते हैं, इस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला, ऐसी सूत्रों की जानकारी है. इस बैठक में संघ की तरफ से प्रांत संघचालक दीपक तामशेट्टीवार, सहसंघ चालक श्रीधर गाडगे समेत प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे.