अमरावती

‘उन’ 58 ऊँटों के लिए बिहार व हैदराबाद के प्राणिमित्र संगठनों सहित पांच आवेदन

चांदूर के जेएमएफसी में दिनभर चली सुनवाई

अमरावती दि.25 – जिले के तलेगांव दशासर पुलिस द्वारा करीब दो सप्ताह पूर्व राजस्थान से हैदराबाद की ओर ले जाये जा रहे 58 ऊँटों को यवतमाल व अमरावती जिले की सीमा पर निमगव्हाण के पास अपने कब्जे में लिया गया था. जिसके बाद इन ऊँटों को अमरावती शहर के दस्तुरनगर परिसर स्थित गौरक्षण में रखा गया है. वहीं अब इन ऊँटों को किसके कब्जे में दिया जाये, इसे लेकर गत रोज चांदूर रेल्वे के प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी की अदालत में पूरा दिन सुनवाई हुई. इस समय बिहार व हैदराबाद के प्राणिमित्र संगठनों सहित करीब पांच आवेदन प्राप्त हुए है.
इन ऊँटों को अपने कब्जे में प्राप्त करने हेतु ऊँटों को राजस्थान से हैदराबाद की ओर ले जानेवाले चार व्यक्तियोें की ओर से आवेदन किया गया है और उन्होंने इन ऊँटों का ताबा मांगा है. वहीं इस मामले में शिकायत देनेवाले हैदराबाद के प्राणिमित्र संगठन द्वारा आवेदन करते हुए अदालत से कहा गया कि, ऊँटों का ताबा किसी को भी न देते हुए इन ऊँटों को सुरक्षित रूप से राजस्थान पहुंचाने की अनुमति दी जाये. इसी तरह की मांग करनेवाला एक आवेदन बिहार के एक प्राणिमित्र संगठन द्वारा किया गया है. वहीं दस्तुरनगर स्थित गोरक्षण की ओर से भी एक आवेदन करते हुए इन ऊँटों को गौरक्षण में ही रखने की अनुमति देने की मांग की गई है. इसी तरह का एक और आवेदन भी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस ओर लगी हुई है कि, इस मामले में अदालत द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है तथा इन ऊँटों का ताबा किसे दिया जाता है.

Back to top button