अमरावती

भुषण पोहोकार पर हुए हमले में पांच गिरफ्तार

चार हमलावर नाबालिग, रिमांड होम भेजा

  • रविवार को यश बार के सामने हुआ था हमला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत नवसारी स्थित यश बार के सामने मामुली विवाद पर हुए झगडे में नवसारी के महात्मा फुले नगर निवासी भुषण चंद्रकांत पोहोकार नामक युवक पर उसी परिसर में रहने वाले छह युवकों ने जानलेवा हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने प्रमोद मानकर समेत उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया, लेकिन चार आरोपी नाबालिग रहने से उन्हें रिमांड होम भेजा गया है. जबकि प्रमोद मानकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 326, 143, 147, 148, 149 तथा 4/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार रविवार 28 मार्च की शाम नवसारी स्थित यश बार के सामने भुषण पोहोकार का प्रमोद मानकर और उसके पांच मित्रों के साथ झगडा हुआ. उसी समय प्रमोद मानकर और उसके साथियों ने भुषण पोहोकार के सिर पर व दोनों पैर पर पाइप और चाकू से सपासप वार किये. इस हमले में गंभीर जख्मी भुषण पोहोकार को पहले इर्विन अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से उसे तत्काल डॉ.सावदेकर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया. वहां इलाज करने के बाद भुषण को फिर डॉ.पंजाबराव देशमुख अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसकी हालत गंभीर है. यह पूरा मामला यश बार के सामने लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस उन्हीं कैमरों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Back to top button