अमरावती

उत्तराखंड के तपोवन सुरंग से मिले पांच शव

चमोली/दि.15 – उत्तराखंड के चमोली में तपोवन सुरंग में बचाव अभियान जारी है. अभियान को चलते हुए एक हफ्ता हो गया है. राज्य सुचना विभाग के अनुसार रविवार को सुरंग से पांच और रैणी गांव से छह शव मिले. 7 फरवरी को आई आपदा के बाद अब तक कुल 50 शव बरामद हुए हैं. वहीं रैणी और तपोवन क्षेत्र से 12 शव मिल चुके हैं. एक शव रूद्रप्रयाग से मिला. 154 लोग लापता हैं.
तपोवन में सुरंग में फंसे 30 लोगोें को निकालने के लिए बचाव दलों को अब भी सुरंग में फंसे लोगोें को बचा लेने की उम्मीद है. क्योंकि, सुरंग में अभी भी ऑक्सिजन मौजूद है और ऐसे गैप जो लोग होंगे, वे जिंदा रह सकते हैं. सुरंग के अंदर मोड हैं, जिसे टी पॉइंट कहा जाता है. माना जा रहा है उस मोड के पास सभी लोग फंसे हो सकते हैं. वहां तक पहुंचने के लिए करीब 44 मीटर तक मलबा हटाना होगा. बचाव दल जितना मलबा हटाते हैं, उतना मलबा पीछे से वापस आ जाता हैं. जिसकी वजह से परेशानी आ रही है.

Related Articles

Back to top button