अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – सीपी डॉ.आरती सिंह के निर्देशों पर शहर यातायात शाखा की ओर से सोमवार को दुपहिया को मोडिफाइड सायलेंसर लगाने के अलावा बगैर नंबर वाले वाहन धारकों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई. इस मुहिम के दरमियान मोडिफाइड सायलेंसर के पांच केसेस दर्ज किये गये. जिनमें से एक वाहन डिटेन किया गया. इन वाहनों का सायलेंसर निकालकर जमा किया गया. इसके अलावा बगैर नंबर प्लेट वाहन चालकों के खिलाफ कुल 17 केसेस दर्ज कर नंबर प्लेट डलवाये गए.
यहां बता दें कि, बीते 1 जनवरी से 27 सितंबर तक मोडिफाइड सायलेंसर के 55 मामले व बगैर नंबर प्लेट वाहन चालकों के खिलाफ 1854 केसेस कुल 1909 वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. सीपी डॉ.आरती सिंह ने शहर की जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का कडाई से पालन किया जाए, इसके अलावा वाहनों पर रजिस्टर नंबर ही डाले जाए, वहीं मोडिफाइड सायलेंसर वाहनों से हटाने का आह्वान किया गया.