अमरावतीमुख्य समाचार

क्लस्टर खेती हेतु पांच कंपनियों को हां

750 करोड का निवेश

* 50 हजार हेक्टेयर, 55 हजार किसान
नागपुर/दि.12- भारतीय उत्पादन को वैश्विक स्तर पर स्पर्धात्मक बनाने तथा किसानों की आमदनी बढाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रायोगिक स्तर पर लगभग 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विशेष फलोत्पादन हेतु क्लस्टर बनाने पांच निजी कंपनियों को हां कह दी है. इसके लिए अनुदान सहित 750 करोड रुपए का निवेश होगा. कृषि मंत्रालय की सहसचिव प्रिया रंजन ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नीलामी के जरिए पांच कंपनियों का पायलट क्लस्टर फार्मिंग हेतु चयन हुआ है. केंद्र सरकार 100 करोड तक आर्थिक मदद देगी. उन्होंने बताया कि एफआईएल इंडस्ट्रीज जम्मू-कश्मीर के शोपिया में एप्पल क्लस्टर प्रकल्प विकसित करेगा. प्रसाद सीड्स तेलंगाना के महबूब नगर में मैंगो क्लस्टर प्रकल्प विकसित करेगा. देसाई एग्री फुड्स, सह्याद्री फार्मस, मेघालय बेसिन मैनेजमेंट अन्य कंपनियां है. 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है. 55 हजार किसान उनकी कक्षा में आएंगे. इसे बडा महत्वपूर्ण तथा महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button