अमरावती

लम्पी रोग से मालीपुरा में पांच गायों की मृत्यु

पशु चिकित्सा अधिकारी की अनदेखी का आरोप

अंजनगांव सुर्जी- / दि. १४ लम्पी रोग के कारण सुर्जी विभाग के मालीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को पांच गायों की मृत्यु हुई. तहसील में लम्पी रोग का कहर है. गांव-गांव में लम्पी रोग से ग्रसित पशुओं का पंजीयन और उपचार करने संबंध में पशुचिकित्सा अधिकारी की अनदेखी होने का आरोप पशुपालकों ने लगाया है. रोशन बाले, किशोर बाले, शंकर बाले, अक्षय हाडोले, विजय सदाफले इन पशुपालकों की गाय की लम्पी रोग से मौत हो गई. पशुपालकों पशुओं की बीमारी संबंध में पशुचिकित्सा विभाग को जानकारी दी थी. परंतु पशुओं पर उपचार करने के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने की बात कही. एकही परिवार के ६ पशु लम्पी रोग से ग्रसित हुए. पशुचिकित्सा अधिकारी ने मृतक पशुओं की जानकारी दर्ज करने से इनकार कर दिया, ऐसा पशुपालकों ने बताया. लम्पी रोग के कारण पशुपालकों के आंखों के सामने मवेशियों की मृत्यु हो रही है. पशुपालकों का भारी नुकसान हो रहा है. इसलिए पशुचिकित्सा विभाग ने इस संदर्भ में तुरंत ध्यान देकर पशुओं की जांच कर उपचार व टीकाकरण करने की मांग जोर पकड रही है.

उपचार किया जाएगा
लम्पी की तीव्रता बढ़ गई है. जानकारी मिलते ही जांच के लिए टीम को तुरंत भेजा जाता है. शुक्रवार को हुई घटना की जानकारी लेंगे. लम्पी रोग से ग्रसित पशुओं पर तुरंत उपचार किया जाएगा.
डॉ.मगन बागडी, पशुधन विकास अधिकारी

Related Articles

Back to top button