मनपा शालाओं के डिजिटाइजेशन के लिए पांच करोड की निधि
विधायक सुलभा खोडके के प्रयास सफल
अमरावती/दि.3-मनपा शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा प्राप्त होने के लिए पांच करोड रुपए की निधि मंजूर हुई है. इसके लिए विधायक सुलभा खोडके द्वारा किए गए प्रयासों को सफलता मिली है. गरीब व आर्थिक दुर्बल घटक तथा सामान्य परिवार के बच्चों को शिक्षा के प्रवाह में लाना है तो आज के बदलते युग में महापालिका की स्कूलोें को आधुनिक व अपडेट होना जरूरी है. अमरावती महानगर पालिका की शालाओं का दर्जा सुधारने के साथ-साथ इन स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक सुविधा व भौतिक संसाधन की पूर्तता करने विधायक सुलभा खोडके ने पहल करने से आज महापालिका की शालाएं मॉडेल शाला के रूप में विकसित हुई है. यहां पर अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के साथ-साथ उच्च माध्यमिक की कक्षा शुरु होने से पालकों का मनपा स्कूलों की तरफ रुझान बढ रहा है. ऐसे में अब अमरावती महानगर पालिका की स्कूलों में डिजिटलायझेशन, तकनीकी आधुनिकीकरण व आय.टी.सर्विलांस प्रणाली की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए महानगर पालिका क्षेत्र में बुनियादी सेवा सुविधाओं के विकास के लिए विशेष प्रावधान योजना अंतर्गत पांच करोड की निधि मंजूर कर वितरित की गई. इसलिए जल्द ही महापालिका की शालाओं का डिजिटलाझेशन व तकनीकी आधुनिकीकरण के साथ कायाकल्प होगा. इसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार का आभार मानते हुए अभिनंदन किया है. इस संदर्भ में मनपा आयुक्त ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी विधायक खोडके द्वारा दिए गए है.
शहर की इन स्कूलों का समावेश
* मनपा उच्च प्राथमिक हिंदी शाला क्र. 11 भाजी बाजार
* मनपा उच्च प्राथ. मराठी शाला क्र.14 वडाली
* मनपा मराठी कन्या माध्यमिक शाला, बुधवारा
* मनपा उर्दू उच्च प्राथमिक शाला, क्र.7 मुजफ्फरपुरा
* मनपा उर्दू उच्च प्राथमिक शाला क्र. 6 चपराशी पुरा
* मनपा उच्च प्राथमिक मराठी शाला क्र. 17 विलास नगर
* मनपा उच्च प्राथ.हिंदी शाला क्र. 7 विलास नगर
* मनपा उच्च प्राथमिक हिंदी शाला क्रमांक 15 कृष्णा नगर
* मनपा उच्च प्राथ.मराठी शाला क्रमांक 13 चपराशीपुरा
* मनपा शाला शेंगाव अमरावती
* मनपा उर्दू प्राथमिक शाला क्र. 12 लालखडी
* मनपा उच्च प्राथमिक मराठी शाला क्र. 18 प्रवीण नगर
* मनपा शाला बेनोडा अमरावती
* मनपा उर्दू उच्च प्राथमिक शाला क्र 3. गवलीपुरा
* मनपा शाला जेवड नगर अमरावती.