अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा में टैक्स के तौर पर अंतिम दिन पांच करोड रुपए

पांचों जोन में नागरिकों की भीड

अमरावती /दि. 2– 31 दिसंबर के बाद संपत्ति कर भरने पर दो प्रतिशत जुर्माना लगाया जानेवाला है. ऐसा मनपा प्रशासन द्वारा घोषित करते ही 30 व 31 दिसंबर इन दो दिनों में नागरिकों ने टैक्स भरने के लिए काफी भीड की थी. पांचों जोन में मंगलवार को सुबह से ही नागरिकों भीड थी. मंगलवार शाम 6 बजे तक करीबन पांच करोड रुपए संपत्ति कर के रुप में वसूल होने की जानकारी है.
30 दिसंबर को 1 करोड 60 लाख रुपए इकठ्ठा हुए थे. जबकि साल के अंतिम दिन मंगलवार 31 दिसंबर को 5 करोड रुपए वसूल होने की जानकारी है. पांचों जोन में सुबह से ही टैक्स भरने के लिए भारी भीड थी. संपत्ति कर पर जप्ती की कार्रवाई होने के भय से भी अनेकों ने बकाया टैक्स भरने पर प्राथमिकता दी रहने की जानकारी है. अमरावती मनपा के इतिहास में पहली बार एक ही दिन 5 करोड रुपए के करीब संपत्ति कर वसूल होने की बात दर्ज की जानेवाली है.

Back to top button