अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – आगामी 2 से 6 अगस्त के दरमियान पांच दिवसीय नि:शुल्क योगा शिविर का आयोजन बडनेरा रोड स्थित ओवायएफ एम्पायर मॉल में किया जा रहा है.
बता दे कि योग मनुष्य के शरीर, मन, व्यक्तित्व, चेतना और प्रतिभा के विकास का विज्ञान हेै. योग यह शरीर मन, बुध्दि और आत्मा में सुसंवाद स्थापित करता है. कोष्ठबध्दता, रक्तसंचय को हटाने उदर विकास पाचन संस्था आदि के लिए प्राणायाम हितकारी है. स्वस्थ रहने के लिए नाडियों में प्रवाहित होने वाले रक्त को जितना ऑक्सीजन प्राणायाम से मिलता है, उतना किसी व्यायाम या पध्दति से नहीं मिलता. मन को संतुलित रखकर आचरन करना यह योग है. इस योग शिविर का नि:शुल्क आयोजन ओवायएफ के माध्यम किया जा रहा है. यह शिविर दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. महिलाओं के लिए सुबह 7 से 8 बजे तक और सुबह 8 से 9 बजे तक पुरुषों के लिए शिविर होगा. शिविर में अपना नाम रजिस्टर करने के लिए 8999750105, 9975125070 पर संपर्क कर सकते है. शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों से लेने का आह्वान ओवायएफ के संचालक उमेश पनपालिया, प्रशांत पनपालिया, संजय अग्रवाल, राज पनपालिया व योग प्रशिक्षक मनीष देशमुख ने किया है.