पवार शैक्षणिक संकुल में पांच दिवसीय मिलिटरी कैम्प
धामणगांव रेलवे/दि.27-जुना धामणगांव स्थित सैनिकी शाला डॉक्टर एम.के.पवार शैक्षणिक संकुल में कारगिल विजय दिन निमित्त मिलिटरी कॅम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प के लिए कैम्प प्रमुख दिल्ली से पधारे कर्नल के. पी. सिंग की उपस्थिति में अमर जवान शहीद स्मारक को मानवंदना दी गई. इसके साथही संस्था के संस्थापक डॉक्टर मुकुंदराव पवार की अर्धाकृति प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस समय संस्था के सचिव शिवाजीराव पवार, समन्वयक प्राध्यापिका जया केने, प्राचार्य मोहम्मद उज्जैनवाला, उपप्राचार्य दीप्ती हांडे, प्राचार्य सुशांत देबनाथ उपस्थित थे. कर्नल के. पी.सिंग का वृक्ष देकर प्राचार्य मोहम्मद उज्जैनवाला व अधीक्षक हनुमंत ठाकरे ने स्वागत किया. इस समय सभी विद्यार्थियों ने जय जवान जय किसान का नारा लगाया. शिविर दौरान मुख्य मार्गदर्शक के.पी.सिंग दिल्ली, कासार, आसिफ, खान, हर्षल, सोनवणे व उनकी टीम नेवास विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर ट्रेनिंग देने का कार्य कर रही है. कैम्प के लिए मिलिटरी ट्रेनर निखिल दामोदर, प्रतीक दिवेकर, सचिन निस्ताने, आकाश महल्ले, सागर नन्नावरे, महेश धांदे आदि प्रशिक्षक प्रयास कर रहे है.