अमरावती/ दि.7– तक्षशीला महाविद्यालय में पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में मेडिटेशन, कम्युनिकेशन स्कील, बे्रन स्क्रेचिंग, झुम्बा, पारंपरिक नृत्य, योगा, क्रिकेट, खो-खो, लंगडी, संगीत कुर्सी आदि उपक्रम आयोजित किए गए. जिसमें महाविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता संस्था सचिव पी.आर.एस. राव ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य मल्लु पडवाल, प्रा. कलमकर उपस्थित थे. सभी उपस्थित मान्यवरों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, स्व. दादासाहब गवई की प्रतिमा का पूजन किया.
समारोह में उपस्थित मान्यवरों व्दारा वैदही रवि चुर्हे का पुष्प व पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. मल्लु पडवाल ने विद्यार्थियों को मैदानी खेल खेलने की सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति गावंडे ने किया तथा आभार प्रा. कलमकर ने माना. इस समय प्रा. सुभाष मुंडे, प्रा. निरुपम भोरे, प्रा. निलेश गनगणे, प्रा. सचिन उमरे, प्रा. ज्योती नवलकर, प्रा. आनंद देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पायल शेंडे, प्रज्वल गवई, निलेश सवई, यश गोडे, पराग सावर, पंकज जिरे, शुभम मेश्राम, प्रज्वला हिके, पराग सोनोने, विशाल शिंदे, मंगेश वाघ, राहुल तरोडकर ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से किया गया.