अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूर्णा प्रकल्प के पांच दरवाजे 30 सेमी से खोले

पूर्णा नदी में छोडा जा रहा पानी

* नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने का आह्वान
चांदूर बाजार/दि.20-तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. जिसके कारण बांधो का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. तहसील के विश्रोली ग्राम स्थित पूर्णा प्रकल्प जलस्तर 70.36 प्रतिशत दर्ज किया गया. जिसके कारण बांध के 9 में से 5 दरवाजे 30 सेमी खोल पूर्णा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. नदी किनारे रहने वालो को सतर्क रहने का आह्वान तहसीलदार प्रथमेश मोहोड सहित प्रशासन द्वारा किया गया है.
चांदूरबाजार तहसील के कई इलाकों में कल 19 अगस्त को दोपहर को मूसलाधार बारिश ने दस्तक दी. बारिश इतनी तूफानी थी की कई खेत तालाब में बदल गए तो कई घरों में पानी घुस गया. रास्ते पूरी तरह जलमय हो गए थे. तहसील के माधान, देउरवाडा, थूगांव पिंपरी, ब्राह्मणवाडा थडी, सिरजगांव कस्बा में अधिक बारिश होने की खबरे सामने आई. तेज बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढने से पूर्णा प्रकल्प के पांच दरवाजे 30 सेमी से खोले गए. तथा आस पास के गांव के लोगों को सतर्क रहने का आह्वान किया गया है.

Related Articles

Back to top button