झेडपी के पांच कर्मचारी बैंक चुनाव मैदान में
कर्मचारी, निर्वाचन क्षेत्र में काठोडे, गिरी, डोंगरे, मोथलकर व चौधरी की उम्मीदवारी
अमरावती/ दि.16– जिला परिषद शिक्षक बैंक चुनाव की गतिविधिया बढने लगी है. पहली बार पांच पैनल मैदान आमने सामने खडे किए है. ऐसे में जिला परिषद के पांच कर्मचारी चुनाव मैदान में उतरे है. जिसके कारण अभी से ही जिला परिषद चुनाव का वातावरण देखने मिल रहा है. इसमें पशुसंवर्धन विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत विजय काठोडे, वित्त विभाग के सहायक लेखाधिकारी मनीष गिरी, स्वास्थ्य सहायक विनोद डोंगरे, भातकुली में कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत बालू मोथलकर व मोर्शी पंचायत समिति में सहायक प्रशासन अधिकारी पद पर कार्यरत समीर चौधरी का समावेश है.
शिक्षक बैंक के चुनाव में विगत पांच वर्ष से जिला परिषद कर्मचारी संवर्ग निर्वाचन क्षेत्र निर्माण किया गया है. जिसके कारण पहलीबार जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से सीईओे के स्वीय सहायक ज्ञानेश्वर घाटे ने प्रतिनिधित्व किया था.
इस अवसर पर एक जिला परिषद कर्मचारियों को इसमें अवसर मिलने से कर्मचारियों में चुनाव की पृष्ठभूमि पर उत्साह का वातावरण देखने मिल रहा है. पहली बार इस चुनाव में पाच पैनल मैदान में उतरे है. इस प्रत्येक पैनल में एक कर्मचारियों का समावेश किया गया है. विगत पांच वर्ष में सत्ताधारी प्रगति पैनल में इस समय संगठन की ओर से विजय काठोडे के नाम पर मुहर लगाई गई है. जिसके कारण चिंताग्रस्त कर्मचारियों ने अन्य पैनल में प्रवेश किया. युवाशक्ति पैनल में से मनीष गिरी, क्रांति पैनल में से विनोद डोंगरे, परिवर्तन पैनल में बालू मोथरकर, तथा समता पैनल में समीर चौधरी मैदान में है. इस निर्वाचन क्षेत्र के पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे .पांचों में से कौन से पैनल के उम्मीदवार को जिला परिषद कर्मचारियों का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा यह आनेवाला समय ही बतायेगा.