पांच नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरें शिवधारा नेत्रालय में 11 दिसंबर को
अमरावती/ दि.9 – स्थानीय द्वारका नाथ कॉलोनी दस्तूर नगर स्थित शिवधारा नेत्रालय में आगामी रविवार 11 दिसंबर सुबह 11 से 1 बजे तक पांच नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरें शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित की गई है.
जिसमें पहला नेत्र जांच शिविर, जिसमें पास दूर की नजर चेक करके चश्मा नंबर दिया जाएगा एवं निकले हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन अत्यंत शुल्क पर बिना टांके वाली फेको मशीन द्वारा शिवधारा नेत्रालय में किए जाएंगे. दूसरे शिविर में जिनको भी खांसी, कफ, दमा है या श्वास लेने में तकलीफ होती है एवं छाती के सभी रोगों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ.सतीश डहाके चेक करके मार्गदर्शन करेंगे. इसी तरह तीसरे शिवर में ठंडी में विशेष तौर पर त्वचा सूखी होने लगती है, बाल झड़ने लगते हैं एवं त्वचा एवं केश के सभी बीमारियों का उपचार व मार्गदर्शन विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ.अंशु चांडक द्वारा किया जाएगा.
चौथे शिविर में ठंडी के दिनों में जोड़ों एवं मांसपेशियों की अकड़न बढ़ जाती है. उनका उपचार फिजियोथेरेपी मशीनों द्वारा विशेषज्ञ डॉ.मनोज आडवाणी द्वारा किया जाएगा. कहते हैं 80 प्रतिशत बीमारियों का उपचार हमारे रसोईघर में उपलब्ध है, बस उसकों केवल समझना है, जानकारी बढ़ाकर लाभ लेना है, भले शरीर में पहले से कोई रोग हो या होने वाली बीमारियों से पहले सावधानी के माध्यम से खानपान के बदलाव से हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं, यह ध्यान में रखकर निशुल्क आहार शिविर डॉ. जिया बुधवानी के माध्यम से किया जाएगा.
यह सभी शिविरे परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोष जी महाराज के उचित मार्गदर्शन एवं सानिध्य में होने जा रहे हैं. इन सभी शिविरों का लाभ लेने का आह्वान शिवधारा परिवार व्दारा किया गया है.