अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आधी रात को पांच घंटे नाकाबंदी, कोंबिंग ऑपरेशन

स्वयं सीपी रेड्डी उतरे थे सडक पर

* कई रिकॉर्डधारी अपराधियों में भगदड
अमरावती/दि. 4 – शहर और परिसर में 6 दिनों के अंदर चार मर्डर और अन्य घटनाएं होने से लोकसभा चुनाव बाद खाकी गत रात पुन: एक्शन में आ गई जब सीपी नवीनचंद्र रेड्डी खुद अपने अधीनस्थों को लेकर सडक पर उतरे. रात 11 से तडके 5 बजे तक जबरदस्त कोंबिंग ऑपरेशन चलाया गया और सभी 10 थाना क्षेत्रो में प्रमुख सडको पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई. इस अभियान से गुंडे, बदमाशों में भागमभाग मचने का समाचार है. पुलिस कार्रवाई में पकडे गए माल असबाब और अपराधियों का ब्यौरा आना शेष है.
सभी 10 थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 11 बजे अचानक नाकाबंदी व ऑपरेशन शुरु किया गया. तडीपार और अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुके गुंडे-बदमाशों की खोजबीन पुलिस ने आरंभ की. दर्जनों वाहनों की तलाशी ली गई. ऑपरेशन में डीसीपी सागर पाटिल, एसीपी गजानन फुंडकर, शिवाजी बचाटे, अरुण पाटिल, एसीपी भंवर, अपराध शाखा के दोनों निरीक्षक गोरखनाथ जाधव एवं राहुल आठवले और सभी थानेदार सहभागी हुए. तगडी चेकिंग और कार्रवाई से रात में अपराधियों में खलबली मची थी. सूत्रों की माने तो स्वयं सीपी देर रात तक इस चेकिंग व ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे.

Back to top button