अमरावतीविदर्भ

रेती की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रक समेत पांच लाख का माल बरामद

  • चांदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के कुरलपूर्णा की घटना

चांदुर बाजार – चांदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के कुरलपूर्णा स्थित रेती घाट से ट्रक व्दारा चोरी कर रेती की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक समेत ५ लाख ५ हजार रुपए का माल भी बरामद कर लिया. यह घटना कल २६ अगस्त की सुबह घटी.

आकाश जीवन तायडे (२५, कुरलपूर्णा) यह गिरफ्तार किये गए ट्रक चालक का नाम है. कल २६ अगस्त बुधवार की सुबह ७ बजे कुरल रेतीघाट से अवैध तरीके से रेती का उत्खनन कर ढुलाई किये जाने की जानकारी चांदुर बाजार पुलिस को मिली. जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज दाभाडे अपनी टीम के साथ परतवाडा रोड के ब्राह्मणवाडा थडी टी पाँर्इंट पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच २७/एक्स २९२१ वहां से आता हुआ पुलिस को दिखाई दिया. ट्रक रोककर पुलिस ने पूछताछ की. गैर तरीके से रेती की ढुलाई करने की बात उजागर हुई. पुलिस ने ५ लाख रुपए कीमत का ट्रक, ५ हजार रुपए कीमत की रेती ऐसे कुल ५ लाख ५ हजार रुपए का माल बरामद करते हुए आरोपी आकाश तायडे को दफा ३७९ समेत पर्यावरण संरक्षण कानून की धारा ९, १५ के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी पी.जे.अबदागिरे, प्रभारी थानेदार दिपक वलवी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज दाभाडे, काँस्टेबल निकेश नसीबकर, समीर चौधरी की टीम ने की.

Back to top button